होशंगाबाद। स्वास्थ्य विभाग के आदेशों का कोरोना संक्रमण काल में भी पालन नहीं हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी सेनिटाइजर टनल को हानिकारक मानते हुए बंद करने के निर्देश दिए गए, लेकिन इसके बाद भी लगातार जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में सेनिटाइज टनल बंद नहीं किए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने 20 अप्रैल को ही सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर सेनिटाइज टनल बंद करने के निर्देश दिए थे. मगर 5 दिन बाद भी ये आदेश जैसे के तैसे ही थे. शहर के दोनों थानों सहित चौराहे पर सेनिटाइजर टनल लगातार काम कर रहे हैं. जिनका उपयोग पुलिसकर्मियों सहित निकलने वाले राहगीर भी कर रहे हैं. शहर के मुख्य चौराहे मीनाक्षी चौक और हॉस्पिटल एवं थानों में इसका सुचारू रूप से उपयोग किया जा रहा है.