होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील के मालापाठ गांव में लकड़ी लेने गए मामा-भांजे की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, लकड़ी लेने गए मामा-भांजे नहर के पास एक कुआं से पानी पीकर पेड़ की छांव में बैठने गए थे. तभी नाबालिग भांजा पेड़ की टहनियों पर बैठने का प्रयास कर रहा था और पेड़ में करंट आने के चलते वह झुलस गया. भांजे को बचाने के लिए जब मामा ने प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और पूरी तरह झुलस गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
दोनों की मौत की सूचना घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों ने गांव में दी. उन लोगों ने नाबालिक बच्चे को करंट से झुलसता हुआ देखा था. जिसके बाद बिजली विभाग को सूचना दी गई और बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया. 11 केवी की बिजली लाइन बंद करने के बाद पहले मौके पर पहुंची नाबालिक बच्चे की मां ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आई जिससे कारण उसका पैर जल गया. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी.जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.