ETV Bharat / state

लॉकडाउन में दो दुकानों में चोरी, लाखों का माल पार - होशंगाबाद न्यूज

होशंगाबाद के इटारसी में लॉकडाउन के दौरान चोरों ने दो दुकानों में चोरी कर ली और लाखों के माल पर हाथ साफ कर लिया. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Two shops were stolen during the lockdown  in Hoshangabad
लॉकडाउन में दो दुकान में चोरी
author img

By

Published : May 10, 2020, 6:55 PM IST

होशंगाबाद। कोरोना के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं चोर भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं चोरी के मामले जिले के इटारसी शहर में बारह बंगला क्षेत्र और जयस्तंभ के पास आजाद चौक से सामने आया है. जहां चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए गली में एक दुकान ताला तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया.

Two shops were stolen during the lockdown  in Hoshangabad
लॉकडाउन में दो दुकान में चोरी

बता दें की चोरों ने बैग की दुकान का सारा माल साफ कर दिया वहीं बारह बंगला में एक कारखाना से इंडक्शन, इलेक्टॉनिक बिल मशीन सहित अन्य सामग्री उड़ा ली है. जानकारी के अनुसार चोरों ने दो दिनों के अंदर 12 बंगला स्थित एक खानपान ठेकेदार के कारखाने और आजाद चौक के एक बैग हाउस में ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान गायब कर दिया.

Two shops were stolen during the lockdown  in Hoshangabad
लॉकडाउन में दो दुकान में चोरी

वहीं आजाद चौक स्थित अनुराग बैग हाउस से बैग और सूटकेस चोरी हुए हैं. कारखाने से करीब सवा लाख का माल चोरों ने उड़ाया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक कांटा, बिल मशीन, दो इंडक्शन सहित कई पेटियां चिप्स, बिस्किट, नमकीन और मैंगो जूस के कोल्ड ड्रिंक के बॉक्स गायब हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

होशंगाबाद। कोरोना के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं चोर भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं चोरी के मामले जिले के इटारसी शहर में बारह बंगला क्षेत्र और जयस्तंभ के पास आजाद चौक से सामने आया है. जहां चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए गली में एक दुकान ताला तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया.

Two shops were stolen during the lockdown  in Hoshangabad
लॉकडाउन में दो दुकान में चोरी

बता दें की चोरों ने बैग की दुकान का सारा माल साफ कर दिया वहीं बारह बंगला में एक कारखाना से इंडक्शन, इलेक्टॉनिक बिल मशीन सहित अन्य सामग्री उड़ा ली है. जानकारी के अनुसार चोरों ने दो दिनों के अंदर 12 बंगला स्थित एक खानपान ठेकेदार के कारखाने और आजाद चौक के एक बैग हाउस में ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान गायब कर दिया.

Two shops were stolen during the lockdown  in Hoshangabad
लॉकडाउन में दो दुकान में चोरी

वहीं आजाद चौक स्थित अनुराग बैग हाउस से बैग और सूटकेस चोरी हुए हैं. कारखाने से करीब सवा लाख का माल चोरों ने उड़ाया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक कांटा, बिल मशीन, दो इंडक्शन सहित कई पेटियां चिप्स, बिस्किट, नमकीन और मैंगो जूस के कोल्ड ड्रिंक के बॉक्स गायब हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.