होशंगाबाद। इटारसी के कोरोना संक्रमित मरीज की भोपाल एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं होशंगाबाद में दो और नये कोरोना मरीज के मामले सामने आए है. इटारसी के सुदामा नगर में रहने वाली लीली नागेश नाम के मरीज की कोरोना से मौत हो गई है. महिला का इलाज भोपाल के एम्स में चल रहा था. वहीं इटारसी के हाजी मंजिल के पास दो लोगों कोरोना संक्रमित मिले है. इन सभी की पुष्टि इटारसी के सिविल अस्पताल के अधीक्षक एके शिवानी ने की हैं.
कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, दो नए संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 29 - Two more new cases in Hoshangabad
होशंगाबाद में कोरोना संक्रमण के दो नये केस सामने आए हैं. इसके अलावा इटारसी के कोरोना संक्रमित मरीज की भोपाल एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं होशंगाबाद में दो और नये कोरोना मरीज के मामले सामने आए है.
डिजाइन फोटो
होशंगाबाद। इटारसी के कोरोना संक्रमित मरीज की भोपाल एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं होशंगाबाद में दो और नये कोरोना मरीज के मामले सामने आए है. इटारसी के सुदामा नगर में रहने वाली लीली नागेश नाम के मरीज की कोरोना से मौत हो गई है. महिला का इलाज भोपाल के एम्स में चल रहा था. वहीं इटारसी के हाजी मंजिल के पास दो लोगों कोरोना संक्रमित मिले है. इन सभी की पुष्टि इटारसी के सिविल अस्पताल के अधीक्षक एके शिवानी ने की हैं.