होशंगाबाद। जिले के सोहागपुर तहसील के नयागांव में दो नाबालिग लड़कियों की मौत उल्टी और दस्त के कारण हो गई. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है. फिलहाल गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है.
मृतकों लड़कियों की उम्र 15 साल और 11 साल है. इधर स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. बताया जा रहा है कि इसके अलावा भी गांव के कई लोग बीमार हैं. घटना की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग ने सोहागपुर के नयागांव में डेरा डाल दिया है. वहीं कुछ उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों का इलाज शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं बीएमओ रेखा गौर ने उल्टी-दस्त की वजह से हुई मौत से अपना पल्ला झाड़ लिया.