होशंगाबाद। सोहागपुर ब्लॉक के ग्राम तेलसिर में सेमरी की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि, ट्रैक्टर ग्राम खाडादेवरी का सचिन पटेल चला रहा था, ट्रैक्टर में हेड लाइट नहीं जल रही थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. मृतक के भाई ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरी हुई थी. देश में लॉकडाउन के चलते सभी कार्य बंद है, लेकिन प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर रेत का अवैध कारोबार जमकर चल रहा है.