होशंगाबाद। अयोध्या में रामजन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए आगामी पांच अगस्त को होने वाले भूमिपूजन के लिए अलग-अलग पवित्र स्थानों से जल और मिट्टी को भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में होशंगाबाद जिले से भी पवित्र नदियों का पानी और मिट्टी को भेजी जा रही है.
होशंगाबाद में भी मां नर्मदा का पवित्र जल और नर्मदा की माटी मंगलवार को नर्मदापुर युवा मंडल के युवाओं ने पूजन-अर्चन कर अयोध्या भेजी है. नर्मदापुरम युवा मंडल सदस्य अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि देश की विभिन्न पवित्र नदियों का जल और मिट्टी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के लिए पहुंच रही है. हमारी जीवन रेखा मां नर्मदा का भी कुछ अंश मंदिर निर्माण के भूमिपूजन में लगे, इसके लिए युवाओं ने विवेकानंद घाट पर मां नर्मदा का पूजन कर जल कलश और मिट्टी पैक कर कोरियर के माध्यम से राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को भेजा है.
इटारसी के धार्मिक स्थल तिलकसिन्दूर से भी मिट्टी एकत्र की गई है, मिट्टी और जल को डाक के माध्यम से अयोध्या भेजा गया है, इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, मनीष परदेशी, विशाल दीवान, रूपेश राजपूत उपस्थित रहे.