होशंगाबाद। इटारसी के डॉ. एनएल हेड़ा की कल भोपाल एम्स में कोरोना से मौत हो गई थी. जहां शनिवार को भोपाल में उन्हें मुखाग्नि उनके तीन भतीजों ने दी गई. जीवन भर दूसरों को जिंदगी देने वाले नगर के प्रसिद्ध डॉ. एनएल हेड़ा आज 25 अप्रैल दोपहर में पंचतत्व में विलीन हो गए. डॉ. एनएल हेडा की मौत पर इटारसी के डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि कोरोना मरीजों का उपचार करते हुए संक्रमण का शिकार हुए डॉ. हेड़ा खुद संक्रमण के शिकार हो गए थे. भोपाल के एम्स में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान कल रात आठ बजे उनका निधन हो गया.