होशंगाबाद। पचमढ़ी से पिपरिया आने-जाने वाले लोग दहशत में हैं. पिछले एक महीने से हाईवे पर ज्यादातर दिन टाइगर मूवमेंट देखने को मिल रहा है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पहले भी इस बारे में शिकायत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को की गई है, लेकिन लोगों की और बाघ की सुरक्षा के लिए एसटीआर ने कर्मचारियों की तैनाती अभी तक नहीं की है. स्थिति यह है कि सोमवार शाम को बाघ करीब एक घंटे तक पनारपानी के पास सड़क पर बैठा रहा. वहीं पचमढ़ी और बारीआम के लोगों के अनुसार क्षेत्र में एक बाघ और एक तेंदुआ पिछले एक महीने गांव के आस पास नजर आ रहा है.
- ग्रामीणों ने मोबाइल में कैद की बाघ की तस्वीर
सोमवार शाम को पनारपानी सड़क के पास बाघ घंटों बैठा रहा. बाघ को देख फोटो लेने के लिये गाड़ियों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों के अनुसार बाघ और तेंदुआ पिछले एक महीने से लगातार दिख रहा है. दो पहिया वाहन और कई लोग पैदल भी यहां से निकलते हैं. ऐसे में जंगली जानवर से उन्हें कभी भी नुकसान हो सकता है. लेकिन फिर भी वन विभाग के कर्मचारी नियमित गश्त नहीं करते.