होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा तहसील मुख्यालय से धमाके का मामला सामने आया है. जहां जेल रोड स्थित व्यायाम शाला में हुए धमाके के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. जहां एसडीएम, एसडीओपी सहित थाना प्रभारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. वहीं दूसरे दिन प्रशासनिक और पुलिस अमला की कार्रवाई में तेजी देखने को मिला.
घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस ने मीडिया को इससे दूर रखा. सिवनी मालवा संवेदनशील क्षेत्र की श्रेणी में आता है, जिसके बाद माहौल गर्माने की आशंका भी नागरिकों ने व्यक्त की है. बता दें एसडीओपी शंकरलाल सोनया ने धमाके का कारण तेल की शीशी बताया है, जिसे एडिशनल डीजी आशुतोष रॉय ने सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा धमाका तेल की शीशी से नहीं हो सकता, इसकी विस्तार से जांच की जाएगी.
वहीं नर्मदापुरम संभाग के एडिशनल डीजी ने व्यायाम शाला का निरीक्षण किया. उन्होंने व्यायाम शाला में लोगों की आवाजाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने व्यायाम शाला को सील करने के निर्देश भी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए. उन्होंने इस घटना की गहन जांच करने की बात कही है. एडिशनल डीजी ने व्यायाम शाला में मेटल की सामग्री होने के साथ पूरे परिसर की गहन जांच के लिए भी पुलिस को निर्देशित किया है, इसके पहले शनिवार की सुबह एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय ने भी निरीक्षण किया, लेकिन मीडिया से दूरी बनाए रखी.