ETV Bharat / state

होशंगाबाद में पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन

रेल विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का किया है. ट्रेन तीन स्टेशनों पर हॉल्ट लेकर अपनी मंजिल तक पहुंची

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 6:48 AM IST

special train between pune-gorakhpur-pune
पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन

होशंगाबाद। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य तक पहुंची.

पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई गई

गाड़ी संख्या 01443 पुणे - गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 से 19 अप्रैल 23अप्रैल से 27अप्रैल को पुणे स्टेशन से 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.40 बजे इटारसी पहुंची.12.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 15.35 बजे भोपाल पहुंची. 15.40 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 18.10 बजे बीना पहुंची. 18.15 बजे बीना से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 06.35 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंची.

बोहानी रेल हादसे के पीछे क्या थी कोई साजिश?, जांच में मिले संकेत

इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशन होगा हॉल्ट

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01444 गोरखपुर - पुणे स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल 21अप्रैल और 24 अप्रैल को गोरखपुर स्टेशन से 21.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.30 बजे बीना पहुंचेगी.12.35 बजे बीना से प्रस्थान कर, 15.05 बजे भोपाल पहुंची. 15.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 17.00 बजे इटारसी पहुंची. 17.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 06.25 बजे पुणे स्टेशन पहुंची.

पहले से सीट रहेगी आरक्षित

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,10 शयनयान श्रेणी, 07 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआर/डी सहित कुल- 21 डिब्बे रहेंगे.गाड़ी कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 से सम्बंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.

होशंगाबाद। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य तक पहुंची.

पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई गई

गाड़ी संख्या 01443 पुणे - गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 से 19 अप्रैल 23अप्रैल से 27अप्रैल को पुणे स्टेशन से 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.40 बजे इटारसी पहुंची.12.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 15.35 बजे भोपाल पहुंची. 15.40 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 18.10 बजे बीना पहुंची. 18.15 बजे बीना से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 06.35 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंची.

बोहानी रेल हादसे के पीछे क्या थी कोई साजिश?, जांच में मिले संकेत

इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशन होगा हॉल्ट

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01444 गोरखपुर - पुणे स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल 21अप्रैल और 24 अप्रैल को गोरखपुर स्टेशन से 21.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.30 बजे बीना पहुंचेगी.12.35 बजे बीना से प्रस्थान कर, 15.05 बजे भोपाल पहुंची. 15.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 17.00 बजे इटारसी पहुंची. 17.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 06.25 बजे पुणे स्टेशन पहुंची.

पहले से सीट रहेगी आरक्षित

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,10 शयनयान श्रेणी, 07 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआर/डी सहित कुल- 21 डिब्बे रहेंगे.गाड़ी कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 से सम्बंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.