ETV Bharat / state

शिवपुर में 'शिवपुर रन' का आयोजन, महिला और पुरुषों ने लगाई दौड़ - organizing race competition

होशंगाबाद जिले के शिवपुर में 'शिवपुर रन' का आयोजन किया गया. जिसमें हर वर्ग के महिला पुरुषों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें इनाम की राशि 1 लाख 65 हजार रुपए रखी गई थी.

'Shivpur run' organized for women and men
महिला और पुरुष के लिए 'शिवपुर रन' का आयोजन
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 9:18 PM IST

होशंगाबाद। जिले की टप्पा तहसील शिवपुर में 'शिवपुर रन' का आयोजन किया गया. जिसमें हर वर्ग के महिला-पुरुषों सहित युवक-युवतियों के लिए 10 दौड़ में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं 10 दौड़ के लिए आयोजन समिति ने 1 लाख 65 हजार रुपए पुरस्कार की राशि रखी थी. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी शहरों से करीब 13 सौ प्रतिभागी शामिल होने पहुंचे थे.

महिला और पुरुष के लिए 'शिवपुर रन' का आयोजन

शिवपुर रन के आयोजक सुमित यादव ने बताया कि हर वर्ग में प्रथम आने वालों को सम्मानित किया गया. जिसमें बच्चों से लेकर महिलाएं शामिल हुई. वहीं 10 किलोमीटर ओपन दौड़ में प्रथम पुरस्कार सुनील संता बनारस को दिया गया, तो 5 किलोमीटर दौड़ में महिला वर्ग से विनिता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इन सभी के साथ 3 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम पुरस्कार कसक फूलसिंह गौर सतवासा को दिया गया.

होशंगाबाद। जिले की टप्पा तहसील शिवपुर में 'शिवपुर रन' का आयोजन किया गया. जिसमें हर वर्ग के महिला-पुरुषों सहित युवक-युवतियों के लिए 10 दौड़ में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं 10 दौड़ के लिए आयोजन समिति ने 1 लाख 65 हजार रुपए पुरस्कार की राशि रखी थी. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी शहरों से करीब 13 सौ प्रतिभागी शामिल होने पहुंचे थे.

महिला और पुरुष के लिए 'शिवपुर रन' का आयोजन

शिवपुर रन के आयोजक सुमित यादव ने बताया कि हर वर्ग में प्रथम आने वालों को सम्मानित किया गया. जिसमें बच्चों से लेकर महिलाएं शामिल हुई. वहीं 10 किलोमीटर ओपन दौड़ में प्रथम पुरस्कार सुनील संता बनारस को दिया गया, तो 5 किलोमीटर दौड़ में महिला वर्ग से विनिता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इन सभी के साथ 3 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम पुरस्कार कसक फूलसिंह गौर सतवासा को दिया गया.

Intro:मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले की टप्पा तहसील शिवपुर मैं "शिवपुर रन" का आयोजन किया गया। जिसमे हर वर्ग के महिला पुरुषों सहित युवक युवतियों के लिए 10 दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही 10 दौड़ के लिए आयोजन समिति 1 लाख 65 हजार रुपये की पुरस्कार की राशि रखी गई। वही प्रतियोगिता मैं शामिल होने के लिए कई शहरों से लगभग 13 सौ प्रतिभागी शामिल होने पहुँचे। शिवपुर रन के आयोजक सुमित यादव ने बताया कि 10 किलोमीटर ओपन दौड़ में प्रथम सुनील संता बनारस, द्वितीय सोमनाथ भगवान सिंह शिरपुर महाराष्ट्र, तृतीय अशोक निरोहु बिंद भोपाल, चतुर्थ अनिल खानजा शिरपुर महाराष्ट्र सहित पांचवा स्थान सुनील राज नारायण यादव बनारस में हासिल किया। Body:वही 5 किलोमीटर, 45 से 60 वर्ष महिला वर्ग मैं प्रथम स्थान विनीता राजेन्द्र यादव शिवपुर, द्वितीय सरोज उमाशंकर मंडलोई शिवपुर, तृतीय साधना बसन्त यादव शिवपुर, चतुर्थ सुइया कमल सोलंकी शिवपुर सहित पांचवा स्थान सुमन मोहनलाल धनगाया ने हासिल किया। वही 3 किलोमीटर दौड़, 7 से 15 वर्ष महिला वर्ग मैं प्रथम कसक फूलसिंह गौर सतवासा, द्वितीय विधि वीरेंद्र मालवीय सतवासा, तृतीय कनक फूलसिंह गौर सतवासा, चतुर्थ ज्योति राजपूत बनारस सहित पांचवा स्थान सुरभि जीवनलाल यादव सतवासा ने हासिल किया। वही 5 किलोमीटर दौड़, 35 से 45 वर्ष पुरुष वर्ग मैं प्रथम स्थान मुकेश कहार फतेहपुर, द्वितीय शिवप्रकाश लालचंद भोपाल रेल्वे, तृतीय बिलास विश्वनाथ जलगांव, चतुर्थ गयेंद्र अनोखीलाल यादव सहित पांचवा स्थान कमलेश धामनिया ने हासिल किया।Conclusion:वही 5 किलोमीटर दौड़, 15 से 35 वर्ष महिला वर्ग मैं प्रथम संध्या रवि यादव बलिया, द्वितीय अश्वनी नामदेव जलगांव, तृतीय रेशमा अशोक इंदौर, चतुर्थ राजकुमारी पटेल सहित पांचवा स्थान वर्षा तुलसीराम भोपाल ने हासिल किया। वही 3 किलोमीटर दौड़, 7 से 15 वर्ष पुरुष वर्ग मैं प्रथम संदीप पुनवाली भोपाल, द्वितीय आरिफ जाकिर भोपाल, तृतीय अंकित नंदकिशोर वर्मा विदिशा, चतुर्थ पारस शिवपाल सेंगर विदिशा सहित पांचवा स्थान सुमित जगदीश कहार पिपरिया ने हासिल किया। वही 3 किलोमीटर दौड़, 30 से 45 वर्ष महिला वर्ग मैं प्रथम विनीता गोपाल शर्मा जबलपुर, द्वितीय लीला रामेश्वर मालवीय शिवपुर, तृतीय पुष्पा राकेश पाटिल शिवपुर, चतुर्थ आशा रिधि स्वामी सतवासा सहित पांचवा स्थान रानी संतोष बिजवाड़ ने हासिल किया। वही 3 किलोमीटर दौड़, 45 से 60 वर्ष पुरुष वर्ग मैं प्रथम स्थान दिनेश ओंकार जबलपुर, द्वितीय ए एम खान विदिशा तृतीय राजेश आरएल साहू जबलपुर, चतुर्थ सुरजबली जाट चापड़ाग्रहण सहित पांचवा स्थान पुरन भैयालाल कजली ने हासिल किया। वही 5 किलोमोटर दौड़, 15 से 35 वर्ष, पुरुष वर्ग मैं प्रथम स्थान सचिन सुभाष यादव भोपाल, द्वितीय गिनेश जिरया सिरपुर महाराष्ट्र, तृतीय सिंकू रामदास खंड़वा, चतुर्थ गोलू धाकड़ भोपाल सहित पांचवा स्थान अलाउद्दीन याकूब जलगाँव ने प्राप्त किया। वही 3 किलोमीटर दौड़ मैं 60 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग मैं प्रथम स्थान गिरीश कुमार भोपाल, द्वितीय लखन लाल बोन्दर बिसोनी, तृतीय महेश बाबूलाल यादव खारदा, चतुर्थ कचरूलाल किशन मंडलोई शिवपुर सहित पांचवा स्थान नारायण सिंह मोती सिंह यादव ने हासिल किया।

बाइट-सूरजबली जाट प्रतिभागी
बाइट-सुमित यादव आयोजक शिवपुर रन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.