होशंगाबाद। जिले की टप्पा तहसील शिवपुर में 'शिवपुर रन' का आयोजन किया गया. जिसमें हर वर्ग के महिला-पुरुषों सहित युवक-युवतियों के लिए 10 दौड़ में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं 10 दौड़ के लिए आयोजन समिति ने 1 लाख 65 हजार रुपए पुरस्कार की राशि रखी थी. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी शहरों से करीब 13 सौ प्रतिभागी शामिल होने पहुंचे थे.
शिवपुर रन के आयोजक सुमित यादव ने बताया कि हर वर्ग में प्रथम आने वालों को सम्मानित किया गया. जिसमें बच्चों से लेकर महिलाएं शामिल हुई. वहीं 10 किलोमीटर ओपन दौड़ में प्रथम पुरस्कार सुनील संता बनारस को दिया गया, तो 5 किलोमीटर दौड़ में महिला वर्ग से विनिता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इन सभी के साथ 3 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम पुरस्कार कसक फूलसिंह गौर सतवासा को दिया गया.