ETV Bharat / state

होशंगाबाद: त्रयोदश दिवस पर शिव पूजन का आयोजन

होशंगाबाद में त्रयोदश दिवस पर शिव पूजन का आयोजन किया गया, जहां मुख्य आचार्य पंडित विनोद दुबे, आचार्य पंडित सत्येंद्र पांडे, आचार्य पंडित पीयूष पांडे ने पूजन और अभिषेक संपन्न कराया.

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 7:27 PM IST

Shiv pujan organized on Trayodash day
त्रयोदश दिवस पर शिव पूजन का आयोजन

होशंगाबाद। इटारसी के दुर्गा नवग्रह मंदिर में सावन मास के त्रयोदश दिवस पर शिव पूजन और अभिषेक किया गया. मुख्य आचार्य पंडित विनोद दुबे, आचार्य पंडित सत्येंद्र पांडे, आचार्य पंडित पीयूष पांडे ने पूजा-अर्चना कर अभिषेक संपन्न कराया.

पंडित विनोद दुबे ने कहा कि गंगा-यमुना के संगम पर प्रयागराज ब्रह्म लोक जाने वाला मार्ग है, वहां पर महातेजस्वी, महाभाग महात्मा मुनियों ने विशाल यज्ञ का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि जब व्यास के शिष्य सूत महाराज को यह पता चला कि ऋषि मुनियों द्वारा प्रयाग में यज्ञ किया जा रहा है, तो स्वंय सूत महाराज प्रयागराज पहुंचे.

यहां आखिरी में सूत महाराज ने ऋषि मुनियों से कहा कि इन सभी दुरगतियों से मुक्ति पाने का उपाय है. परोपकार से ही भावना निश्काम होगी, तो उससे परम गति प्राप्त होगी. सभी पापों का नाश हो जाएगा. पंडित ने कहा कि सूत महाराज ने कहा कि भगवान शिव ही इन सब गलत बातों से व्यक्ति को मुक्ति दिला सकते हैं. वहीं इसके बाद भोलेनाथ की आरती और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया.

होशंगाबाद। इटारसी के दुर्गा नवग्रह मंदिर में सावन मास के त्रयोदश दिवस पर शिव पूजन और अभिषेक किया गया. मुख्य आचार्य पंडित विनोद दुबे, आचार्य पंडित सत्येंद्र पांडे, आचार्य पंडित पीयूष पांडे ने पूजा-अर्चना कर अभिषेक संपन्न कराया.

पंडित विनोद दुबे ने कहा कि गंगा-यमुना के संगम पर प्रयागराज ब्रह्म लोक जाने वाला मार्ग है, वहां पर महातेजस्वी, महाभाग महात्मा मुनियों ने विशाल यज्ञ का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि जब व्यास के शिष्य सूत महाराज को यह पता चला कि ऋषि मुनियों द्वारा प्रयाग में यज्ञ किया जा रहा है, तो स्वंय सूत महाराज प्रयागराज पहुंचे.

यहां आखिरी में सूत महाराज ने ऋषि मुनियों से कहा कि इन सभी दुरगतियों से मुक्ति पाने का उपाय है. परोपकार से ही भावना निश्काम होगी, तो उससे परम गति प्राप्त होगी. सभी पापों का नाश हो जाएगा. पंडित ने कहा कि सूत महाराज ने कहा कि भगवान शिव ही इन सब गलत बातों से व्यक्ति को मुक्ति दिला सकते हैं. वहीं इसके बाद भोलेनाथ की आरती और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.