ETV Bharat / state

दादा के बाद साल के पोते ने जीती कोरोना से जंग, घर लौटते ही खुशी से झूम उठी मां

जिले के लिए आज एक राहत भरी खबर आई है. 7 साल के कोरोना पॉजिटिव बच्चे को सरकारी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके घर पहुंचने पर खुशी का माहौल है.

seven-year-old Irfan defeated Corona and reached home
सात साल के इरफान ने कोरोना को मात देकर पहुंचा घर
author img

By

Published : May 16, 2020, 9:51 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी के सात साल के मोहम्मद इरफान कोरोना को मात देकर आज घर लौटा. इरफान के घर पहुंचने पर मां खुशी से फूले नही समा रही हैं. सात साल के मोहम्मद इरफान को कोरोना हो जाने से मां का हाल बेहाल था. इरफान के दादा भी कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद इरफान भी संक्रमित हो गया था. सैंपल रिपोर्ट आई तो इरफान भी कोरोना पाजीटिव निकला. भोपाल में दादा का इलाज के बाद पांच छह दिन पूर्व ठीक होने के बाद उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया. आज मोहम्मद इरफान को भी ठीक होने के बाद सरकारी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.


इरफान के डिस्चार्ज होने पर उसके गले में पहनाई नोटों की माला पहना दी गई. इरफान को देखकर मोहल्ले में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. इरफान को अभी क्वारेंटाइन किया जायेगा. उल्लेखनीय हैं कि इटारसी में 37 मरीजों में से 3 की इलाज के दौरान मौत है गई वहीं 33 मरीज भोपाल और इटारसी अस्पताल से ठीक होकर घर वापस आ गये हैं. अभी इटारसी सरकारी अस्पताल में 1 एक्टिव केस है. वहीं 2 संदिग्ध मरीजों को इटारसी के सरकारी अस्पताल में रखा गया है.

होशंगाबाद। इटारसी के सात साल के मोहम्मद इरफान कोरोना को मात देकर आज घर लौटा. इरफान के घर पहुंचने पर मां खुशी से फूले नही समा रही हैं. सात साल के मोहम्मद इरफान को कोरोना हो जाने से मां का हाल बेहाल था. इरफान के दादा भी कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद इरफान भी संक्रमित हो गया था. सैंपल रिपोर्ट आई तो इरफान भी कोरोना पाजीटिव निकला. भोपाल में दादा का इलाज के बाद पांच छह दिन पूर्व ठीक होने के बाद उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया. आज मोहम्मद इरफान को भी ठीक होने के बाद सरकारी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.


इरफान के डिस्चार्ज होने पर उसके गले में पहनाई नोटों की माला पहना दी गई. इरफान को देखकर मोहल्ले में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. इरफान को अभी क्वारेंटाइन किया जायेगा. उल्लेखनीय हैं कि इटारसी में 37 मरीजों में से 3 की इलाज के दौरान मौत है गई वहीं 33 मरीज भोपाल और इटारसी अस्पताल से ठीक होकर घर वापस आ गये हैं. अभी इटारसी सरकारी अस्पताल में 1 एक्टिव केस है. वहीं 2 संदिग्ध मरीजों को इटारसी के सरकारी अस्पताल में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.