ETV Bharat / state

आंदोलन को लेकर किसान संगठनों ने की बैठक, भारत बंद का किया समर्थन - Farmer organization

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के किसानों ने दिल्ली आंदोलन के समर्थन में बैठक की. इस बैठक में दिल्ली से मिलने वाले सभी निर्देशों का पालन करने की बात कही गई है.

Hoshangabad
किसानों के महाआंदोलन को लेकर किसान संगठन की बैठक
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 2:29 PM IST

होशंगाबाद। दिल्ली आंदोलन के समर्थन में जिले की सिवनी मालवा तहसील के किसान भी आ गए. मंगलवार को देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होंगे. किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद की घोषणा की है. पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और अन्‍य राज्‍यों के किसान संगठनों की बैठक में भारत बंद पर स‍हमति बनी. एकमत से ये तय हुआ कि, उनके प्रतिनिधि सरकार पर नए कानूनों को रद करने के लिए दबाव बनाएंगे, इससे कम पर बात नहीं बनेगी.

सिवनी मालवा के ग्रामीण क्षेत्र में भी अब किसान संगठन सक्रिय हो गए हैं, जिसके अंतर्गत रविवार को क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने एक बैठक का आयोजन भिलट देव में किया. 8 दिसम्बर को भारत बंद करने को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया की, 'दिल्ली से जो भी निर्देश मिलेंगे, हम उसका पालन करेंगे'.

सिवनी मालवा नगर में कांग्रेस भी अब मैदान में आ गई है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी के निवास पर आयोजित की गई. जिसमे निर्णय लिया गया कि, सभी कांग्रेसी व्यापारियों से बाजार बंद करने का निवेदन करेंगे.

देशभर के किसान संगठनों ने ऑल इंडिया किसान संघर्ष कोऑर्डिनेशन कमेटी ने भी भारत बंद को अपना समर्थन दिया है. इस संस्‍था के तहत देशभर के 400 से ज्‍यादा किसान संगठन आते हैं. यानी सरकार को ये साफ इशारा कर दिया गया है कि, किसान आंदोलन राष्‍ट्रव्‍यापी होने जा रहा है और आने वाले दिनों में ये और बढ़ेगा. तृणमूल कांग्रेस, राष्‍ट्रीय लोकदल जैसी पार्टियों ने खुलकर आंदोलन का समर्थन किया है, तो बाकी विपक्षी दल भी सरकार को घेरे हुए हैं.

होशंगाबाद। दिल्ली आंदोलन के समर्थन में जिले की सिवनी मालवा तहसील के किसान भी आ गए. मंगलवार को देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होंगे. किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद की घोषणा की है. पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और अन्‍य राज्‍यों के किसान संगठनों की बैठक में भारत बंद पर स‍हमति बनी. एकमत से ये तय हुआ कि, उनके प्रतिनिधि सरकार पर नए कानूनों को रद करने के लिए दबाव बनाएंगे, इससे कम पर बात नहीं बनेगी.

सिवनी मालवा के ग्रामीण क्षेत्र में भी अब किसान संगठन सक्रिय हो गए हैं, जिसके अंतर्गत रविवार को क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने एक बैठक का आयोजन भिलट देव में किया. 8 दिसम्बर को भारत बंद करने को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया की, 'दिल्ली से जो भी निर्देश मिलेंगे, हम उसका पालन करेंगे'.

सिवनी मालवा नगर में कांग्रेस भी अब मैदान में आ गई है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी के निवास पर आयोजित की गई. जिसमे निर्णय लिया गया कि, सभी कांग्रेसी व्यापारियों से बाजार बंद करने का निवेदन करेंगे.

देशभर के किसान संगठनों ने ऑल इंडिया किसान संघर्ष कोऑर्डिनेशन कमेटी ने भी भारत बंद को अपना समर्थन दिया है. इस संस्‍था के तहत देशभर के 400 से ज्‍यादा किसान संगठन आते हैं. यानी सरकार को ये साफ इशारा कर दिया गया है कि, किसान आंदोलन राष्‍ट्रव्‍यापी होने जा रहा है और आने वाले दिनों में ये और बढ़ेगा. तृणमूल कांग्रेस, राष्‍ट्रीय लोकदल जैसी पार्टियों ने खुलकर आंदोलन का समर्थन किया है, तो बाकी विपक्षी दल भी सरकार को घेरे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.