होशंगाबाद। पूरे विश्व मे कोरोना महामारी से जूझ रहा है. विश्व के अधिकांश देशों में लाकडाउन लगा हुआ है, भारत मे भी 25 मार्च से लाकडाउन जारी है. लॉकडाउन में परेशान हो रहे मजदूर, किसान व गरीब परिवारों को लगातार कांग्रेस सेवा दल के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही सैनिटाइजर, मास्क वितरण किया जा रहा है. जरूरतमंदों को यथासंभव खाद्य सामग्री वितरित किया जा रहा है और प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है.
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में भी कांग्रेस सेवा दल, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में सेवा कार्य में जुटा है. जिसके अंतर्गत आज सिवनी मालवा में सफाई कर्मियों का सम्मान पुष्प वर्षा करके और गर्मी से बचने के लिए रुमाल देकर किया गया. कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि, जब तक कोरोना वायरस को हरा नहीं दिया जाता, सेवादल कार्यकर्ता जरूरतमंदों को हर तरह से मदद करता रहेगा.
जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, सरकार की दूरदर्शिता की कमी की वजह से इस भयानक महामारी को फैलने से रोका नहीं जा सका. सरकार की लापरवाही की वजह से आज मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गया और प्रवासी मजदूर सैकड़ों, हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांव घर जाने को मजबूर है. सरकार की सभी घोषणाएं ढोल की पोल जैसी हैं. बिना तैयारी के सैकड़ों हजारों मजदूरों को इस तरह से सड़कों पर भटकने,भूखों मरने के लिए छोड़ दिया गया.