होशंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार महात्मा गांधी की जयंती के बाद से देश में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही है. जिससे पहले ही सिवनी-मालवा नगर-पालिका परिषद ने प्लास्टिक की बोतल में पानी को नगर-पालिका कार्यालय में पूरी तरह से बंद कर दिया है. अब नगर-पालिका में तांबे के लोटे का उपयोग शुरु किया गया है.
वहीं पूरे शहर में भी प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब नगर-पालिका स्टाफ पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल का उपयोग नहीं करेगा और आयोजनों में भी मेहमानों को बोतल बंद पानी नहीं दिया जाएगा. सभी को पीतल-तांबे के लोटे में या कांच के गिलास में ही पानी दिया जाएगा.
प्रतिबंध लगने के बाद से ही नगर-पालिका कार्यालय में तांबे के लोटे का उपयोग शुरु हो गया है. जिसके साथ ही नगर-पालिका अध्यक्ष ने सिवनी-मालवा को आने वाले समय में देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की आशा जताई है.