ETV Bharat / state

गंदगी के बीच बन रहा केक और पेस्ट्री, प्रशासन ने मारा छापा

होशंगाबाद में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में खाद व औषधीय विभाग ने शहर के एसआर इंटरप्राइजेस व हिंगलाज बेकरी पर छापामार कार्रवाई की.

SDM and Medicinal Department took part raid in Hoshangabad
पेस्ट्री
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 9:33 PM IST

होशंगाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत आज इटारसी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में खाद व औषधीय विभाग ने शहर के एसआर इंटरप्राइजेस व हिंगलाज बेकरी पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान एसआर इंटरप्राइजेस में गंदगी के बीच केक और पेस्ट्री बन रहे थे. खाद व औषधीय विभाग ने एसआर इंटरप्राइजेस में बन रहे केक और पेस्ट्री के सैम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है.

वहीं केक और पेस्ट्री ऐसे डिब्बे में पैक किए जा रहे थे. पैक के अंदर क्या है इसकी भी जानकारी अंकित नहीं थी. फिलहाल केक और पेस्ट्री के सैम्पल लेकर जांच के लिये भेज दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं हिंगलाज बेकरी में भी गंदगी और घरेलू गैस का उपयोग करते मिले है. एसडीएम ने कहा कि दोनों के खिलाफ लाईसेंस निरस्त करने की हो सकती है.

दो घरेलू सिलेंडर भी मिले

सूरजगंज स्थित हिंगलाज बेकरी में कार्रवाई के दौरान बेकरी में गंदगी के साथ साथ 2 घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते भी मिले. खाद व औषधीय विभाग ने घरेलू सिलेंडर उपयोग किए जाने को लेकर भी कार्रवाई की. पैकिंग में गडबड़ी, एसआर इंटरप्राइजेस में बन रहे केक और पेस्ट्री जिनमें पैक किये जा रहे उस पर कुछ भी अंकित नहीं था. एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी द्वारा शहर में यह दो बडी कार्रवाई की.

होशंगाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत आज इटारसी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में खाद व औषधीय विभाग ने शहर के एसआर इंटरप्राइजेस व हिंगलाज बेकरी पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान एसआर इंटरप्राइजेस में गंदगी के बीच केक और पेस्ट्री बन रहे थे. खाद व औषधीय विभाग ने एसआर इंटरप्राइजेस में बन रहे केक और पेस्ट्री के सैम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है.

वहीं केक और पेस्ट्री ऐसे डिब्बे में पैक किए जा रहे थे. पैक के अंदर क्या है इसकी भी जानकारी अंकित नहीं थी. फिलहाल केक और पेस्ट्री के सैम्पल लेकर जांच के लिये भेज दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं हिंगलाज बेकरी में भी गंदगी और घरेलू गैस का उपयोग करते मिले है. एसडीएम ने कहा कि दोनों के खिलाफ लाईसेंस निरस्त करने की हो सकती है.

दो घरेलू सिलेंडर भी मिले

सूरजगंज स्थित हिंगलाज बेकरी में कार्रवाई के दौरान बेकरी में गंदगी के साथ साथ 2 घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते भी मिले. खाद व औषधीय विभाग ने घरेलू सिलेंडर उपयोग किए जाने को लेकर भी कार्रवाई की. पैकिंग में गडबड़ी, एसआर इंटरप्राइजेस में बन रहे केक और पेस्ट्री जिनमें पैक किये जा रहे उस पर कुछ भी अंकित नहीं था. एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी द्वारा शहर में यह दो बडी कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.