होशंगाबाद। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी आज जिले के सोहागपुर तहसील पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने लांघा बमोरी के प्राइमरी और माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया, साथ ही स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल भी हल करवाए.
प्रभुराम चौधरी सपरिवार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मड़ई पार्क में शादी की साल गिरह मनाने पहुंचे हैं. वहां से भोपाल वापस लौटते वक्त उन्होंने ग्राम लांघा बमहोरी के स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों से बात की. सरकारी स्कूल में छात्रों की संख्या कम होने पर शिक्षकों को फटकार भी लगाई. स्कूल के बच्चों के बीच पहुंच कर उन्होंने बात की और शिक्षकों द्वारा छात्रों को कैसे पढ़ाया जा रहा है उसे भी जाना.