ETV Bharat / state

होशंगाबाद के इटारसी में सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान, भेंट किया गया श्रीफल

होशंगाबाद के इटारसी में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना सहयोग दे रहे स्वच्छता दूतों का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा सम्मान किया गया. सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर और श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया.

sanitation workers been honoured in itarsi tehsil of hoshangabad
सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान
author img

By

Published : May 22, 2020, 10:51 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने आज रैदास नगर में स्वच्छता दूतों का सम्मान कर उनको श्रीफल भेंट किया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता ने वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को आटे के पैकेट भेंट किये.

sanitation workers been honoured in itarsi tehsil of hoshangabad
सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान

इस अवसर पर सभी स्वच्छता सैनिकों को कुर्सी पर बिठाकर उन पर पुष्पवर्षा की गई और श्रीफल भेंट किये गये. वार्ड के लोगों को मास्क वितरण भी किया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवकों ने स्वच्छता सैनिकों से कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से संपूर्ण संसार त्रस्त है. इसकी अभी कोई वैक्सीन नहीं मिली है.

sanitation workers been honoured in itarsi tehsil of hoshangabad
भेंट किया गया श्रीफल

ऐसे में हमें काफी सतर्कता से काम करना होगा और खुद को बचाते हुए सरकार के आदेशों का पालन करना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सावधानियां बतायई, जो टीवी और रेडियो पर बताया जा रहा है, उन सबका ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना है.

sanitation workers been honoured in itarsi tehsil of hoshangabad
RSS ने किया सफाई कर्मचारियों का सम्मान

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, सरस्वती शिक्षा समिति के रूपसिंह कौरव, वार्ड के लक्ष्मीनारायण चौहान, कमलेश चौहान, राजकुमार रैकवार, राहुल यादव सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे.

होशंगाबाद। इटारसी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने आज रैदास नगर में स्वच्छता दूतों का सम्मान कर उनको श्रीफल भेंट किया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता ने वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को आटे के पैकेट भेंट किये.

sanitation workers been honoured in itarsi tehsil of hoshangabad
सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान

इस अवसर पर सभी स्वच्छता सैनिकों को कुर्सी पर बिठाकर उन पर पुष्पवर्षा की गई और श्रीफल भेंट किये गये. वार्ड के लोगों को मास्क वितरण भी किया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवकों ने स्वच्छता सैनिकों से कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से संपूर्ण संसार त्रस्त है. इसकी अभी कोई वैक्सीन नहीं मिली है.

sanitation workers been honoured in itarsi tehsil of hoshangabad
भेंट किया गया श्रीफल

ऐसे में हमें काफी सतर्कता से काम करना होगा और खुद को बचाते हुए सरकार के आदेशों का पालन करना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सावधानियां बतायई, जो टीवी और रेडियो पर बताया जा रहा है, उन सबका ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना है.

sanitation workers been honoured in itarsi tehsil of hoshangabad
RSS ने किया सफाई कर्मचारियों का सम्मान

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, सरस्वती शिक्षा समिति के रूपसिंह कौरव, वार्ड के लक्ष्मीनारायण चौहान, कमलेश चौहान, राजकुमार रैकवार, राहुल यादव सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.