होशंगाबाद। इटारसी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने आज रैदास नगर में स्वच्छता दूतों का सम्मान कर उनको श्रीफल भेंट किया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता ने वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को आटे के पैकेट भेंट किये.
इस अवसर पर सभी स्वच्छता सैनिकों को कुर्सी पर बिठाकर उन पर पुष्पवर्षा की गई और श्रीफल भेंट किये गये. वार्ड के लोगों को मास्क वितरण भी किया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवकों ने स्वच्छता सैनिकों से कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से संपूर्ण संसार त्रस्त है. इसकी अभी कोई वैक्सीन नहीं मिली है.
ऐसे में हमें काफी सतर्कता से काम करना होगा और खुद को बचाते हुए सरकार के आदेशों का पालन करना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सावधानियां बतायई, जो टीवी और रेडियो पर बताया जा रहा है, उन सबका ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना है.
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, सरस्वती शिक्षा समिति के रूपसिंह कौरव, वार्ड के लक्ष्मीनारायण चौहान, कमलेश चौहान, राजकुमार रैकवार, राहुल यादव सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे.