होशंगाबाद। इटारसी आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे की ई टिकट बनाने वाले दो दलालों को पकड़कर 232 ई टिकट जब्त की है साथ ही आरोपियों के पास से 2 लाख 34 हजार रूपये भी जब्त किए गए हैं. इसके अलावा कंप्यूटर, प्रिंटर और लेपटॉप भी जब्त किए गए हैं, दरअसल आरपीएफ सिवनी मालवा में बोगस ग्राहक बनकर पहुंचे और इटारसी से वाराणसी की तत्काल रेलवे की ई टिकट की मांग की. जिसके बाद दलालो ने पर्सनल आईडी से ई टिकट बना कर दी, इसी दौरान आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को धरदबोचा.
यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा बल भोपाल बी.राम कृष्णा के निर्देशानुसार इटारसी पोस्ट ने अवैध टिकट दलालों के खिलाफ आरपीएफ टीआई देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एस आई धर्मपाल सिंह, कांस्टेबल अमित बामने, एवं कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने सिवनी मालवा में अवैध टिकट दलालो के खिलाफ कार्रवाई की.
चेकिंग के दौरान पटेल कंप्यूटर एवं श्याम कंप्यूटर पर स्टाफ को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा, और तत्काल कोटे की इटारसी से वाराणसी की टिकट की मांग करने पर दुकान संचालकों ने अपनी पर्सनल आईडी से ई-टिकट बनाई और प्रत्येक टिकट पर यात्रा किराए से 1100-100 रुपये अधिक लिए. मौके पर आस -पास उपस्थित टीम के अन्य सदस्यों ने तुरंत 2 व्यक्तियों को अवैध रूप से ई टिकट दलाली में लिप्त मिलने पर गिरफ्तार किया, जिसके बाद आरोपियों के पास से ई टिकट और कम्प्यूटर जब्त किया.
आरपीएफ ने आरोपी जितेन्द्र रघुवंशी पिता सुमेर रघुवंशी, उम्र-38 साल, निवासी- रामनगर कॉलोनी सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद और राहुल लोवंशी पिता उमाशंकर लोवंशी उम्र 24 साल, निवासी देवल मोहल्ला सिवनी मालवा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 1 एक लैपटॉप, प्रिंटर 2, एक कंप्यूटर सेट, प्रिंटर जब्त किया है. आरपीएफ ने मौके की कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ इटारसी पोस्ट पर रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है, वहीं दोनों आरोपियों को रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा.