ETV Bharat / sports

क्या हार्दिक पांड्या को हटाकर रोहित शर्मा को फिर कप्तान बनाएगी मुंबई इंडियंस ?

हार्दिक पांड्या को हटाकर रोहित शर्मा को फिर से मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने की वकालत पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की है.

Mumbai Indians team
मुंबई इंडियंस (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 1, 2024, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के रिटेंशन की सभी टीमों की लिस्ट सामने आ गई है. इसी क्रम में मुंबई इंडियंस ने टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और वर्तमान कप्तान हार्दिक पांड्या को रिटेन किया है. रिटेंशन से पहले कई प्रकार की खबरें सामने आ रही थीं, जिनमें कहा गया था कि रोहित मुंबई की टीम से किनारा कर सकती है. आईपीएल 2024 में रोहित को कप्तान से हटाकर हार्दिक को कप्तान बना दिया था. पांड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.

अब एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गया है कि क्या मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को हटाकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाएगी. इस पर भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मुंबई की टीम को सलाह देते हुए कहा है कि, 2025 आईपीएल सीजन में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए.

मांजरेकर ने कहा, 'मुंबई इंडियंस को विनम्रतापूर्वक रोहित शर्मा को आईपीएल 2025 में कप्तान के रूप में वापस आने के लिए कहना चाहिए. इसके अलावा उन्हें हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए '.

आईपीएल में टीमों का अपने पुराने कप्तानों के पास वापस जाना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले 2022 में टीम के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण रवींद्र जडेजा ने सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी को सौंप दी थी. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हार्दिक आईपीएल 2025 में कैसा प्रदर्शन करेंगे.

ऐसी खबरें थीं कि रोहित शर्मा मेगा नीलामी में जाएंगे. इसके अलावा ऐसी भी अफवाहें हैं कि दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स जैसी टीमें रोहित के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस रिटेंशन से वो अफवाहें टूट गई हैं. अब रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की टीम के साथ ही बने रहेंगे. हिटमैन की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भी जीता है.

मुंबई द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

  1. रोहित शर्मा - 16.30 करोड़
  2. जसप्रीत बुमराह - 18 करोड़
  3. सूर्यकुमार यादव - 16.35 करोड़
  4. हार्दिक पंड्या - 16.35 करोड़
  5. तिलक वर्मा 8 करोड़
ये खबर भी पढ़ें : धोनी को CSK ने 4 करोड़ में किया रिटेन, जानिए 8 करोड़ का तगड़ा घाटा लगने की असली वजह

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के रिटेंशन की सभी टीमों की लिस्ट सामने आ गई है. इसी क्रम में मुंबई इंडियंस ने टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और वर्तमान कप्तान हार्दिक पांड्या को रिटेन किया है. रिटेंशन से पहले कई प्रकार की खबरें सामने आ रही थीं, जिनमें कहा गया था कि रोहित मुंबई की टीम से किनारा कर सकती है. आईपीएल 2024 में रोहित को कप्तान से हटाकर हार्दिक को कप्तान बना दिया था. पांड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.

अब एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गया है कि क्या मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को हटाकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाएगी. इस पर भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मुंबई की टीम को सलाह देते हुए कहा है कि, 2025 आईपीएल सीजन में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए.

मांजरेकर ने कहा, 'मुंबई इंडियंस को विनम्रतापूर्वक रोहित शर्मा को आईपीएल 2025 में कप्तान के रूप में वापस आने के लिए कहना चाहिए. इसके अलावा उन्हें हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए '.

आईपीएल में टीमों का अपने पुराने कप्तानों के पास वापस जाना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले 2022 में टीम के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण रवींद्र जडेजा ने सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी को सौंप दी थी. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हार्दिक आईपीएल 2025 में कैसा प्रदर्शन करेंगे.

ऐसी खबरें थीं कि रोहित शर्मा मेगा नीलामी में जाएंगे. इसके अलावा ऐसी भी अफवाहें हैं कि दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स जैसी टीमें रोहित के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस रिटेंशन से वो अफवाहें टूट गई हैं. अब रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की टीम के साथ ही बने रहेंगे. हिटमैन की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भी जीता है.

मुंबई द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

  1. रोहित शर्मा - 16.30 करोड़
  2. जसप्रीत बुमराह - 18 करोड़
  3. सूर्यकुमार यादव - 16.35 करोड़
  4. हार्दिक पंड्या - 16.35 करोड़
  5. तिलक वर्मा 8 करोड़
ये खबर भी पढ़ें : धोनी को CSK ने 4 करोड़ में किया रिटेन, जानिए 8 करोड़ का तगड़ा घाटा लगने की असली वजह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.