ETV Bharat / state

इटारसी में 55 साल के व्यक्ति का हुआ कैंसर से निधन, मृतक की छोटी बहन ने दी मुखाग्नि - Corona Hotspot Itarsi Tehsil

होशंगाबाद के इटारसी में आज दो बहनों ने अपने भाई की अर्थी को कांधा दिया. मृतक की 30 साल की बहन ने चिता को मुखाग्नि दी. मृतक का निधन कैंसर की बीमारी के कारण हुआ हैं.

rituals of ceremation ceremony performed by sisters of a deceased cancer pateint in hoshangabad
छोटी बहन ने दी बड़े भाई को मुखाग्नि
author img

By

Published : May 12, 2020, 11:39 PM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी तहसील के हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहने वाले बजरंग बहादुर सिंह यादव की उम्र 55 साल थी. उनका आज कैंसर की बीमारी के कारण निधन हो गया हैं. जिनको आज उनकी छोटी बहन ने मुखाग्नि दी है.

rituals of ceremation ceremony performed by sisters of a deceased cancer pateint in hoshangabad
छोटी बहन ने दी बड़े भाई को मुखाग्नि

वहीं एसडीएम सतीश राय ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए हॉटस्पॉट क्षेत्र जीन मोहल्ले से लगे हुए नेहरू गंज में दो बहनों सहित पांच व्यक्तियों को अंतिम संस्कार की अनुमति दी. जिसके बाद मृतक की शव यात्रा में उसकी दोनों बहन अंजू और मंजू यादव ने अर्थी को कंधा दिया. वहीं मृतक की 30 साल की बहन अंजू यादव ने चिता को मुखाग्नि दी.

वार्ड के पूर्व पार्षद संजय चौधरी के विशेष प्रयासों से अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की गई. शांति धाम समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने स्वयं अपनी मौजूदगी में हिंदू संस्कृति से अंतिम संस्कार करवाया.

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन ने लॉकडाउन लागू किया है. जिसके चलते लोगों को भीड इक्ठ्ठा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं कोरोना के फैलते संक्रमण और लॉकडाउन के मद्देनजर सीमित लोगों के साथ ही शव यात्रा निकालने और अंतिम संस्कार की शासन ने अनुमति दी है.

होशंगाबाद। जिले के इटारसी तहसील के हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहने वाले बजरंग बहादुर सिंह यादव की उम्र 55 साल थी. उनका आज कैंसर की बीमारी के कारण निधन हो गया हैं. जिनको आज उनकी छोटी बहन ने मुखाग्नि दी है.

rituals of ceremation ceremony performed by sisters of a deceased cancer pateint in hoshangabad
छोटी बहन ने दी बड़े भाई को मुखाग्नि

वहीं एसडीएम सतीश राय ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए हॉटस्पॉट क्षेत्र जीन मोहल्ले से लगे हुए नेहरू गंज में दो बहनों सहित पांच व्यक्तियों को अंतिम संस्कार की अनुमति दी. जिसके बाद मृतक की शव यात्रा में उसकी दोनों बहन अंजू और मंजू यादव ने अर्थी को कंधा दिया. वहीं मृतक की 30 साल की बहन अंजू यादव ने चिता को मुखाग्नि दी.

वार्ड के पूर्व पार्षद संजय चौधरी के विशेष प्रयासों से अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की गई. शांति धाम समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने स्वयं अपनी मौजूदगी में हिंदू संस्कृति से अंतिम संस्कार करवाया.

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन ने लॉकडाउन लागू किया है. जिसके चलते लोगों को भीड इक्ठ्ठा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं कोरोना के फैलते संक्रमण और लॉकडाउन के मद्देनजर सीमित लोगों के साथ ही शव यात्रा निकालने और अंतिम संस्कार की शासन ने अनुमति दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.