होशंगाबाद। जिले के इटारसी तहसील के हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहने वाले बजरंग बहादुर सिंह यादव की उम्र 55 साल थी. उनका आज कैंसर की बीमारी के कारण निधन हो गया हैं. जिनको आज उनकी छोटी बहन ने मुखाग्नि दी है.
![rituals of ceremation ceremony performed by sisters of a deceased cancer pateint in hoshangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-05mout-pkg-mpc10061_12052020194616_1205f_1589292976_780.jpg)
वहीं एसडीएम सतीश राय ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए हॉटस्पॉट क्षेत्र जीन मोहल्ले से लगे हुए नेहरू गंज में दो बहनों सहित पांच व्यक्तियों को अंतिम संस्कार की अनुमति दी. जिसके बाद मृतक की शव यात्रा में उसकी दोनों बहन अंजू और मंजू यादव ने अर्थी को कंधा दिया. वहीं मृतक की 30 साल की बहन अंजू यादव ने चिता को मुखाग्नि दी.
वार्ड के पूर्व पार्षद संजय चौधरी के विशेष प्रयासों से अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की गई. शांति धाम समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने स्वयं अपनी मौजूदगी में हिंदू संस्कृति से अंतिम संस्कार करवाया.
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन ने लॉकडाउन लागू किया है. जिसके चलते लोगों को भीड इक्ठ्ठा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं कोरोना के फैलते संक्रमण और लॉकडाउन के मद्देनजर सीमित लोगों के साथ ही शव यात्रा निकालने और अंतिम संस्कार की शासन ने अनुमति दी है.