दिल्ली/होशंगाबाद। होशंगाबाद सीट से बीजेपी सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने मध्यप्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि नहीं मिलने का मुद्दा संसद में उठाया है. उन्होंने सदन के जरिए सरकार से पूछा है कि आखिर क्यों मध्यप्रदेश के किसानों को अब तक किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल पाया है.
राव उदयप्रताप सिंह के प्रश्न के जवाब में कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि 'जब तक राज्य सरकारें किसानों का डेटा नहीं भेजतीं तब तक राशि रिलीज नहीं की जा सकती है. केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकारों से जानकारी मांगती रही, लेकिन जब तक राज्य सरकारें किसानों का डेटा नहीं भेजेंगी, तब तक किश्त कैसे रिलीज की जा सकती है'.
यही वजह है कि मध्यप्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि का वितरण नहीं हो पाया है. सदन में प्रश्नकाल के दौरान सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने किसान सम्मान निधि के वितरण का प्रशन उठाया है. हालांकि राज्य सरकार द्वारा डेटा नहीं भेजे जाने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.