होशंगाबाद। भीषण गर्मी के बीच जिले में मौसम ने करवट ली तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी है. पिछले दो दिनों से जिले का मौसम पल-पल बदल रहा है. दोपहर में जहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो वहीं शाम होते ही बारिश हो जाती है.
हिल स्टेशन पचमड़ी में मौसम सुहावना हो गया है. यहां तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी तो माहौल ठंडा और सुहाना हो गया. पचमढ़ी में सुबह तेज धूप के बाद अचानक से तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश होने लगी. इस दौरान तापमान मे भी भारी गिरावट देखने को मिली है. तेज हवाओं के चलते कई घरों का नुकसान भी हुआ है.
पचमढ़ी में अधिकांश घर तीन सेट के बने हुए हैं, जिनमें भारी नुकसान तेज हवाओं के चलते हुआ है. इससे पहले मौसम विभाग द्वारा भी हल्की बूंदाबांदी की भविष्यवाणी जारी की गई थी. दक्षिणी द्रोणिका बनने के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है, जो करीब एक दो दिन तक इसी तरह का रहने की आशंका है. वहीं तेज हवा के चलते कई होटलों के छप्पर उड़ गए हैं. साथ ही कई रहवासी घरों को भी नुकसान पहुंचा है वहीं मौसम में ठंडक घुलने के साथ सतपुड़ा की वादियों मे ठंडी हवा वहने लगी है.