होशंगाबाद। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार मण्डल के रेलवे स्टेशनों में प्रवेश के लिए आवश्यकतानुसार प्लेटफार्म टिकट जारी किया जाना है. जिसके अनुपालन में 4 मार्च से भोपाल मण्डल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट सुविधा शुरू की जा रही है. कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत तय की गई है. जिसके अनुसार भोपाल एवं हबीबगंज स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगी.
इसके अलावा हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत रुपये 20/- प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है. इसके अतिरिक्त मण्डल के बाकी सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगी.