होशंगाबाद। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ऐसे सभी किसान जिनका खरीफ 2019 का बैंकों द्वारा प्रीमियम काटकर बीमा कंपनियों को भेजा गया है, लेकिन पोर्टल पर एंट्री नहीं की गई है, ऐसे मामलों में भारत सरकार 1 मार्च से 10 मार्च 2021 तक किसानों की प्रविष्टि के लिए एनसीआईपी पोर्टल खोला गया है.
इस मामले में अपर कलेक्टर जीपी माली ने बताया कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऐसे सभी किसान जिनका खरीफ 2019 का बैंकों द्वारा प्रीमियम काटकर बीमा कंपनियों को भेजा गया, लेकिन जिनकी पोर्टल पर एंट्री नहीं की जा सकी थी. उनके संबंध में भारत सरकार ने 1 मार्च से 10 मार्च तक किसानों की प्रविष्टि के लिए पोर्टल खोला जाएगा. यहां यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परिधि में आने वाला कोई भी किसान पोर्टल में एंट्री से शेष नहीं रहे.
रेत के अवैध परिवहन पर कलेक्टर की कार्रवाई, दो डंपर राजसात
इसी प्रकार ऐसे शेष आवेदन जिनमें बैंकों द्वारा पोर्टल पर यूटीआर की एंट्री नहीं की गई थी वह 1 मार्च से 10 मार्च की अवधि में बैंकों द्वारा यूटीआर पोर्टल पर संलग्न किए जा सकेंगे. निर्देश जारी किए गए हैं कि सीएम हेल्पलाइन में खरीफ 2019 में पोर्टल एंट्री से संबंधित शिकायतों का निराकरण शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए.