होशंगाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके बावजूद कई जगहों पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. जिले के इटारसी में सब्जी व्यापारी हरजिंदर उर्फ डिम्पी बिंद्रा अपने कुछ साथियों के साथ सब्जी मंडी की दुकान के सामने कुछ लोगों को इकट्ठा कर सब्जी बेच रहा था. जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी हरजिंदर पिता सुरेंद्र सिंह बिंद्रा लॉकडाउन के बावजूद सब्जी की दुकान खोलकर सब्जी बेच रहा है. इसके अलावा यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसी के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने मौके से जयकिशन उर्फ बबलू सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं बताया जा रहा है कि दो आरोपियों की अभी तलाश जारी है.