उज्जैन: उज्जैन में 3 युवकों के आत्मघाती कदम से पुलिस में हड़कंप मच गया. सुसाइड करने वाले दो युवकों के परिजन हैरान हैं तो तीसरे युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. तीनों युवकों ने जान देने के लिए इतना खतरनाक तरीका अपनाया, जिसे सुनकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. इन युवकों ने सुसाइड करने से पहले एक बहुत ही दर्दभरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वीडियो में पत्नी से प्रताड़ना का जिक्र किया है. मरने वाले दोनों युवक आपस में साढ़ू भाई हैं. चिमनगंज मंडी थाना पुलिस जांच में जुटी है.
सुसाइड से पहले तीनों युवकों ने शराब पी
सुसाइड करने की घटना उज्जैन के पास सारवान इलाके की है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि तीनों युवकों ने साथ बैठकर पहले शराब पी. फिर सुसाइड करने की ठानी. इसी दौरान इन युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. मृतकों की शिनाख्त अरुण सूर्यवंशी (20) और रामप्रसाद (22) के रूप में हुई है. दोनों साढ़ू भाई थे. तीसरा व्यक्ति बंटी (21) अरुण का साला है. शुक्रवार शाम को चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में ब्रिज के नीचे तीनों ने देशी शराब का सेवन किया.
मरने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
मरने से पहले वीडियो पर ये युवक बेवफाई का जिक्र कर रहे हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें तीनों युवक शराब पीते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में एक फिल्मी गाना बज रहा है, और कैप्शन दिया गया "मोहब्बत की वजह से ये दिन, देख लो आप". सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया "अरुण कुछ महीने पहले एक नाबालिग लड़की को लेकर भागा था, जिसके कारण उसे जेल जाना पड़ा. जेल से छूटने के बाद अरुण गुजरात में काम करने चला गया, लेकिन उसकी पत्नी उज्जैन में उसके साले बंटी के साथ रहने लगी."
- पत्नी से तंग युवक ने 14 पन्नों में लिखा दर्द, अगले जन्म मां की मुराद पूरी करने का वादा
- पुराने सिक्कों से करोड़पति बनाने का लालच, डिजिटल अरेस्ट के दौरान सुसाइड केस में बड़ा खुलासा
तीसरे युवक के होश में आने के बाद पुलिस लेगी बयान
शनिवार को अरुण को अपने केस की तारीख के लिए उज्जैन आना था. उज्जैन सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया "शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की वजह से आत्महत्या की बात सामने आई है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. बंटी से पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. अभी उसकी हालत बयान देने लायक नहीं है."