ETV Bharat / state

400 लोगों का जत्था वैष्णो देवी के लिए रवाना, पहली बार जत्थे में शामिल हुए विधायक

झेलम एक्सप्रेस से मां वैष्णो देवी के लिए रविवार को एक जत्था रवाना हुआ. जत्थे में विधायक सहित 400 भक्त मां वैष्णो देवी के दर्शन करें

लोगों का जत्था वैष्णो देवी के लिए रवाना
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 11:51 PM IST

होशंगाबाद। झेलम एक्सप्रेस से मां वैष्णो देवी के लिए रविवार को एक जत्था रवाना हुआ. जत्थे में विधायक सहित 400 भक्त मां वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे. बता दें साल 1977 में शहर के पांच लोग ग्रुप के रूप में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे. इसके बाद हर साल वैष्णों देवी जाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो अभी भी निरंतर जारी है.

लोगों का जत्था वैष्णो देवी के लिए रवाना

⦁ मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भक्तों का एक जत्था रवाना हुआ.
⦁ 42वें वर्ष में 400 श्रद्धालुओं का जत्था माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना.
⦁ ट्रेन रवाना होने के पहले श्रद्धालु जयस्तंभ चौक स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे.
⦁ जयस्तंभ चौक स्थित दुर्गा मंदिर से माता का दरबार और ज्योती लेकर ढोल-बाजे के साथ स्टेशन पहुचें.
⦁ पहली बार जत्थे में विधायक डॉ सीताशरण शर्मा शामिल हुए.

जत्था ले जाने वाले बत्रा जी ने बताया 400 श्रद्धालुओं का रिजर्वेशन कराया हैं. इस बार होशंगाबाद विधयाक डॉ. सीता शरण शर्मा भी यात्रा के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं.

होशंगाबाद। झेलम एक्सप्रेस से मां वैष्णो देवी के लिए रविवार को एक जत्था रवाना हुआ. जत्थे में विधायक सहित 400 भक्त मां वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे. बता दें साल 1977 में शहर के पांच लोग ग्रुप के रूप में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे. इसके बाद हर साल वैष्णों देवी जाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो अभी भी निरंतर जारी है.

लोगों का जत्था वैष्णो देवी के लिए रवाना

⦁ मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भक्तों का एक जत्था रवाना हुआ.
⦁ 42वें वर्ष में 400 श्रद्धालुओं का जत्था माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना.
⦁ ट्रेन रवाना होने के पहले श्रद्धालु जयस्तंभ चौक स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे.
⦁ जयस्तंभ चौक स्थित दुर्गा मंदिर से माता का दरबार और ज्योती लेकर ढोल-बाजे के साथ स्टेशन पहुचें.
⦁ पहली बार जत्थे में विधायक डॉ सीताशरण शर्मा शामिल हुए.

जत्था ले जाने वाले बत्रा जी ने बताया 400 श्रद्धालुओं का रिजर्वेशन कराया हैं. इस बार होशंगाबाद विधयाक डॉ. सीता शरण शर्मा भी यात्रा के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं.

Intro:होशंगाबाद आज झेलम एक्सप्रेस से मां वैष्णो देवी के लिए एक जत्था रवाना हुआ जत्थे में विधायक सहित 400 भक्त मां वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे।Body:इटारसी। मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भक्तों का एक जत्था रवाना हुआ । 42वें वर्ष में झेलम एक्सप्रेस से 400 श्रद्धालुओं का जत्था माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना । ट्रेन रवाना होने के पहले श्रद्धालु जयस्तंभ चौक स्थित दुर्गा मंदिर से माता का दरबार और ज्योती लेकर ढोल-बाजे के साथ स्टेशन पहुचें। जत्था ले जाने वाले बतरा जी ने बताया 400 श्रद्धालुओं का रिजर्वेशन कराया हैं। इस बार होशंगाबाद विधयाक डॉ. सीता शरण शर्मा भी यात्रा के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं
1977 में शहर के पांच लोग ग्रुप के रूप में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे। इसके बाद हर वर्ष वैष्णों देवी जाने का सिलसिला शुरू हुआ। जो निरंतर जारी है।Conclusion:मां वैष्णो देवी के लिए 42 वर्ष में जत्था रवाना
पहली बार जत्थे में शामिल हुए विधायक डॉ सीताशरण शर्मा
ढोल धमाकों के साथ झेलम एक्सप्रेस से जत्था रवाना हुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.