होशंगाबाद। इटारसी के बस स्टैंड पर जनता कर्फ्यू के दौरान एक परिवार के लोग उस समय भूख और प्यास से बिलखते हुए देखे गए, जब शहर की दुकानें पूरी तरीके से बंद थी. इसका वीडियो एक युवक ने जब सोशल मीडिया पर वायरल किया तो पुलिस की हंड्रेड डायल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के लोगों को भरपेट भोजन कराया. इसकी सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी जमकर सराहना कर रहे हैं.
परिवार के लोग अपने मासूम बच्चों के साथ जनता कर्फ्यू में फंस गए थे. बस स्टैंड पर ये लोग भोजन की तलाश कर रहे थे. लेकिन इन्हें भोजन भी नहीं मिला और बच्चों को खाने-पीने के लिए बिस्कुट भी नसीब नहीं हुआ. इसी बीच एक युवक की इन पर नजर पड़ी. जिसने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस की हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और इन भूखे लोगों को खाना मुहैया कराया.