होशंगाबाद। देश के आधे से ज्यादा शहर में बारिश का कहर और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के होशंगाबाद संभाग में बारिश नहीं होने से लोग परेशान हैं. अब भगवान से अच्छी बारिश होने के लिए वे सुबह-शाम प्रार्थना कर रहे हैं. जुलाई माह आधा बीत गया, आज से सावन मास भी शुरू हो चुका है, लेकिन बारिश नहीं होने से लोगों के हाल बेहाल हैं.
शहर में सुबह से ही चिलचिलाती धूप से किसान, व्यापारी और अन्य वर्ग भी बेहाल नजर आ रहे हैं. इटारसी हनुमान धाम मंदिर के पुजारी नरेंद्र तिवारी का कहना है कि बारिश के लिए दिन-रात मंदिरों में पूजा-पाठ का दौर जारी है. भगवान से अर्जी लगाई जा रही है कि जल्दी ही बारिश हो, ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिले, वहीं किसान भी खेती-किसानी का काम शुरू कर सकें.