ETV Bharat / state

न्यू ईयर से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ पंचमढ़ी, होटल हाउसफुल - पर्यटक

पचमढ़ी में बड़ी संख्या में लोग क्रिसमस और नए साल मनाने पहुंच रहे हैं. ठंड वजह से यहां हल्की-हल्की बर्फ की परत भी जमी हुई है.

people-are-visiting-pachmarhi-to-celebrate-christmas-and-new-year-hoshangabad
न्यू ईयर से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ पंचमढ़ी
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 2:54 PM IST

होशंगाबाद। सतपुड़ा की वादियों के बीचों बीच क्रिसमस और नए साल मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंच रहे हैं. वीकेंड के चलते पर्यटन बाजार में जबरदस्त उछाल आया है. देश-विदेश के अलग-अलग कोनों से पर्यटक छुट्टियां मनाने यहां पहुंचे हैं.

न्यू ईयर से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ पंचमढ़ी

लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे पर्यटन बाजार को पिछले 1 सप्ताह में हुई पर्यटकों की आवक से गुलजार कर दिया है. पचमढ़ी की सभी होटल रेस्टोरेंट और जिप्सी पहले ही बुक हो चुकी हैं. सभी होटल्स में वेटिंग का दौर जारी है. क्रिसमस से ही पर्यटक आना शुरू हो गए थे, जो कि न्यू ईयर तक यहीं पर हॉलीडे सेलिब्रेट करेंगे. वहीं इस दौरान पचमढ़ी उत्सव का भी आयोजन किया गया है, जिसको देखने के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते है.

क्रिसमस के त्योहार से ही जुटने लगे पर्यटक
प्रदेश में किस्मत से लगी छुट्टियों के साथ ही पर्यटक पचमढ़ी में जुटने लगे जो कि करीब 5 दिन तक रुक कर नए साल का जश्न मना कर यहां से जाएंगे. इसके लिए पर्यटक उन्हें पहले ही सभी बीगल्स और होटल्स की की बुकिंग करा ली है.

पर्यटन के लिहाज से हुआ मौसम सुहाना
इन दिनों पचमढ़ी का मौसम पर्यटन के लिहाज अच्छा बना हुआ है. यहां दिन में धूप खिली रहती है और शाम के समय जरूर यहां के तापमान में गिरावट आई है हालांकि ठंड के बावजूद पर्यटक घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटन कारोबारी भी उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचेंगे.

होशंगाबाद। सतपुड़ा की वादियों के बीचों बीच क्रिसमस और नए साल मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंच रहे हैं. वीकेंड के चलते पर्यटन बाजार में जबरदस्त उछाल आया है. देश-विदेश के अलग-अलग कोनों से पर्यटक छुट्टियां मनाने यहां पहुंचे हैं.

न्यू ईयर से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ पंचमढ़ी

लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे पर्यटन बाजार को पिछले 1 सप्ताह में हुई पर्यटकों की आवक से गुलजार कर दिया है. पचमढ़ी की सभी होटल रेस्टोरेंट और जिप्सी पहले ही बुक हो चुकी हैं. सभी होटल्स में वेटिंग का दौर जारी है. क्रिसमस से ही पर्यटक आना शुरू हो गए थे, जो कि न्यू ईयर तक यहीं पर हॉलीडे सेलिब्रेट करेंगे. वहीं इस दौरान पचमढ़ी उत्सव का भी आयोजन किया गया है, जिसको देखने के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते है.

क्रिसमस के त्योहार से ही जुटने लगे पर्यटक
प्रदेश में किस्मत से लगी छुट्टियों के साथ ही पर्यटक पचमढ़ी में जुटने लगे जो कि करीब 5 दिन तक रुक कर नए साल का जश्न मना कर यहां से जाएंगे. इसके लिए पर्यटक उन्हें पहले ही सभी बीगल्स और होटल्स की की बुकिंग करा ली है.

पर्यटन के लिहाज से हुआ मौसम सुहाना
इन दिनों पचमढ़ी का मौसम पर्यटन के लिहाज अच्छा बना हुआ है. यहां दिन में धूप खिली रहती है और शाम के समय जरूर यहां के तापमान में गिरावट आई है हालांकि ठंड के बावजूद पर्यटक घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटन कारोबारी भी उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचेंगे.

Intro:होशंगाबाद | सतपुड़ा की वादियों के बीचो बीच क्रिसमस और नए साल मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंचे हैं वीकेंड के चलते पर्यटन बाजार में जबरदस्त उछाल आया है देश-विदेश से अलग-अलग कोनों से पर्यटक छुट्टियां मनाने यहां पहुंचे हैं ।


Body:पिछले लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे पर्यटन बाजार को पिछले 1 सप्ताह में हुई पर्यटकों की आवक से गुलजार कर दिया है पचमढ़ी की सभी होटल रेस्टोरेंट और जिप्सी पहले ही बुक हो चुकी हैं सभी होटल्स में वेटिंग का दौर जारी है क्रिसमस से ही पर्यटक आना शुरू हो गए थे जो कि न्यू ईयर तक यहीं पर हॉलीडे सेलिब्रेट करेंगे वही इस दौरान पचमढ़ी उत्सव का भी आयोजन किया गया है जिसको देखने के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते है । वही इस तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है जिसका लुप्त पर्यटक उठा रहे है


क्रिसमस के त्योहार से ही जुटने लगे पर्यटक

प्रदेश में किस्मत से लगी छुट्टियों के साथ ही पर्यटक पचमढ़ी में जुटने लगे जोकि करीब 5 दिन तक रुक कर नए साल का जश्न मना कर यहां से जाएंगे इसके लिए पर्यटक उन्हें पहले ही सभी बीगल्स और होटल्स की की बुकिंग करा ली है


पर्यटन के लिहाज से हुआ मौसम सुहाना

इन दिनों पचमढ़ी का मौसम पर्यटन के लिहाज अच्छा बना हुआ है यहां दिन में धूप खिली रहती है और शाम के समय जरूर यहां के तापमान में गिरावट आई है हालांकि ठंड के बावजूद पर्यटक घूमने का लुफ्त उठा रहे हैं पर्यटन कारोबारी भी उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में बी नियर के बाद बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचेंगे




Conclusion:31 दिसंबर नए साल के जश्न की तैयारी होटलों में भी होटल संचालक ने भी की है होटलों रेस्टोरेंट में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है कहीं डीजे और डांस पार्टी होगी तो कहीं संगीत और खाना खिलाने का कार्यक्रम होगा कुछ होटलों में कपल्स के लिए विशेष प्रोग्राम आयोजित किए गए इसी तरह बच्चों और फैमिली के लिए खेल और खाने और डांस की पार्टी का भी आयोजन रखा गया है।

स्पेशल स्टोरी ।

बाइट गोविंद खंडेलवाल ,पर्यटक
मुस्कान,पर्यटक
पूजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.