होशंगाबाद। भोपाल से बैतूल जा रहे जनसंपर्क मंत्री मंत्री पीसी शर्मा का इटारसी ओवरब्रिज पर कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया. पूर्व सीएम शिवराज सिंह द्वारा मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर प्रदेश को तालिबानी सरकार कहे जाने के बयान पर उन्होंने पलटवार किया है. पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भू-माफिया और अन्य माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है तो बीजेपी के लोग और शिवराज सिंह चौहान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ के राज्य में कानून का राज है.
पीसी शर्मा ने कहा कि धार के मनावर की घटना में बीजेपी के सरपंच रमेश के खिलाफ मामला दर्ज किया. साथ ही लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिस अधिकारियों पर भी की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि 15 साल में भूमाफिया और अन्य माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इससे भारतीय जनता पार्टी के लोग और शिवराज सिंह चौहान परेशान हैं.