होशंगाबाद। क्षेत्रीय विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा की छवि धूमिल करने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इटारसी की गरीबी लाइन स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक वर्ग विशेष का परिवार दूसरी जगह से वहां आकर रह रहा है और अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गरीबी लाइन पहुंचकर जितेंद्र राजवंशी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जितेंद्र राजवंशी ने एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए क्षेत्र के विधायक सीताशरण शर्मा की व्यक्तिगत छवि धूमिल करने की कोशिश की थी. इसके लिए उसने भ्रामक पोस्ट को एक ग्रुप में शेयर किया था.
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से आरोपी जितेंद्र राजवंशी को जिला जेल होशंगाबाद भेजा गया है.