ETV Bharat / state

कलेक्टर के दौरे को लेकर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहे व्यस्त, मरीज़ करते रहे इलाज होने का इंतजार

सरकारी अस्पताल में कलेक्टर के आने की तैयारी में अस्पताल का स्टाफ ऐसे जुटा कि उन्होंने इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित कर दीं. इस दौरान इलाज कराने आए मरीज़ उपेक्षित नजर आए. इससे नाराज़ एक शख्स ने अस्पताल में हंगामा भी किया.

सरकारी अस्पताल का दौरा करते कलेक्टर
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 3:31 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी के श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के दौरे के मद्देनजर पूरा हॉस्पिटल स्टाफ और डॉक्टर्स अलर्ट नजर आए, लेकिन इस दौरान मरीज पूरी तरह से उपेक्षित रहे.


यहां केसला गांव के रहने वाले आग से झुलसे पति-पत्नी भी इलाज का इंतजार करते रहे, लेकिन कलेक्टर के दौरे के कारण मुस्तैद डॉक्टर और स्टाफ ने उन्हें देखने तक की ज़हमत नहीं उठाई. जब उनके सब्र का बांध टूट गया, तो वे खुद ही इमरजेंसी डॉक्टर के कक्ष में गए, तो वहां भी डॅाक्टर ने उन्हें यह कहकर भेज दिया कि कलेक्टर आ रहे हैं, यहां से हट जाओ.

सरकारी अस्पताल में कलेक्टर के आने की तैयारी में इमरजेंसी सेवाएं हुई प्रभावित

इधर अपनी पत्नी को दर्द में कराहता देखकर और डॅाक्टरों के अशिष्ट व्यवहार से नाराज पीड़ित पति ने हंगामा किया. उसने डॉक्टरों पर इलाज नहीं करने में लापरवाही के आरोप भी लगाए. चूंकि कलेक्टर को आने में सिर्फ15 मिनट ही बचे थे, इसलिए आनन-फानन में डॉक्टरों ने पति-पत्नी को निजी अस्पताल होशंगाबाद के लिए एंबुलेंस बुलाकर रेफर कर दिया. बहरहाल कलेक्टर के दौरे ने कई मरीजों को इलाज से वंचित कर दिया, जिसमें अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर हुई है.

होशंगाबाद। इटारसी के श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के दौरे के मद्देनजर पूरा हॉस्पिटल स्टाफ और डॉक्टर्स अलर्ट नजर आए, लेकिन इस दौरान मरीज पूरी तरह से उपेक्षित रहे.


यहां केसला गांव के रहने वाले आग से झुलसे पति-पत्नी भी इलाज का इंतजार करते रहे, लेकिन कलेक्टर के दौरे के कारण मुस्तैद डॉक्टर और स्टाफ ने उन्हें देखने तक की ज़हमत नहीं उठाई. जब उनके सब्र का बांध टूट गया, तो वे खुद ही इमरजेंसी डॉक्टर के कक्ष में गए, तो वहां भी डॅाक्टर ने उन्हें यह कहकर भेज दिया कि कलेक्टर आ रहे हैं, यहां से हट जाओ.

सरकारी अस्पताल में कलेक्टर के आने की तैयारी में इमरजेंसी सेवाएं हुई प्रभावित

इधर अपनी पत्नी को दर्द में कराहता देखकर और डॅाक्टरों के अशिष्ट व्यवहार से नाराज पीड़ित पति ने हंगामा किया. उसने डॉक्टरों पर इलाज नहीं करने में लापरवाही के आरोप भी लगाए. चूंकि कलेक्टर को आने में सिर्फ15 मिनट ही बचे थे, इसलिए आनन-फानन में डॉक्टरों ने पति-पत्नी को निजी अस्पताल होशंगाबाद के लिए एंबुलेंस बुलाकर रेफर कर दिया. बहरहाल कलेक्टर के दौरे ने कई मरीजों को इलाज से वंचित कर दिया, जिसमें अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर हुई है.

Intro:होशंगाबाद। इटारसी के डॉक्टर भगवान भरोसे है यहां पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह का विजिट होने के वजह से डॉक्टर बिजी रहे ।आग से झुलसे पति पत्नी का इलाज नहीं किया और उन्हें निजी अस्पताल में रैफर।Body:होशंगाबाद। जिले की सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था भगवान भरोसे हैं। ताजा मामला इटारसी के डां. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल का हैं।सरकारी अस्पताल में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के आने की तैयारी में पूरा स्टॉफ जुटा था। डॉक्टर समेत स्टॉफ इतना बिजी थे कि गांव से आए मरीज संतोष और पत्नी संगीता को तुरंत इलाज नहीं उपलब्ध कराया गया। आग से झुलसने से पत्नी और पति बुरी तरह जल गये थे। थोड़ी देर तक पति इलाज के लिये इंतजार करता रहा।पत्नी दर्द से कराह रही थी। पति से देखा नहीं गया। खुद भी झुलसी हालत में वह चलकर पुन: इमरजेंसी में डॉक्टर के कक्ष में गया, लेकिन वहां भी उसे कहा गया कि कलेक्टर आ रहे हैं, यहां से हट जाओ। यह सुन वह आपे से बाहर हो गया। वही चिल्लाकर हंगामा मचाने लगा। डॉक्टरों पर इलाज न करने और जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाने लगा। मरीज ने निजी अस्पताल भेजने की मांग की। कलेक्टर आने में 15 मिनट बचे थे। तुरंत आननफानन में डॉक्टरों ने पति- पत्नी को निजी अस्पताल होशंगाबाद के लिए एंबुलेंस बुलाकर रैफर कर दिया।
संतोष का कहना है कि उसकी पत्नी ने मजाक में आग लगा ली। वह तुरंत बुझाने की कोशिश की, जिसमें वह भी झुलस गया। गांव से वह पत्नी को लेकर यहां पहुंचा, तो डॉक्टरों का बरताव देख उसे रहा न गया। आपे में आकर चिल्लाचोट करने लगा।
बाईट संतोष पीडित मरीजConclusion:कलेक्टर की अगुवाई में व्यस्त स्टॉफ ने आग से जले गंभीर मरीज को भी नहीं देखा।
- आग से जली महिला के पति ने हंगामा मचाया, तो आननफानन में डॉक्टरों ने उसे निजी हास्पिटल किया रैफर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.