होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन के बाद प्रदेश सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. लेकिन इस आदेश के बाद भी होशंगाबाद जिले में कई सरकारी ऑफिस दिन भर खुले रहे. जिस पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया.
जिले में प्रशासकीय अमला राजकीय शोक और सरकार के आदेश का मखौल उड़ाता नजर आया. अवकाश का आदेश सुबह10.30 बजे ही सोशल मीडिया के माध्यम से सभी विभागों को भेज दिया था, जिसमें साफ उल्लेखित था की लंच के बाद सभी कार्यालय बंद कर दिए जाये.
आदेश के बाद भी सिवनी-मालवा में जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद अध्यक्ष पति सुधीर पटेल कर्मचारियों के साथ बैठक ले रहे थे. आरईएस कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें किसी ने नहीं बताया. पीएचई विभाग, तहसील कार्यालय, बानापुरा वन परिक्षेत्र कार्यालय और एसडीओ फारेस्ट, सिंचाई विभाग सहित कई विभाग खुले रहे कर्मचारियों का कहना था कि छुट्टी किस बात की है उसकी जानकारी नहीं है, हम तो सुबह से ही आए है.