ETV Bharat / state

मढ़ई में पर्यटकों को अब आसानी से दिख रहे हैं टाइगर - होशंगाबाद न्यूज

होशंगाबाद के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ठंड बढ़ने से टाइगर का दीदार करने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है.

number of tourists in Satpura Tiger Reserve is increasing
मढ़ई में अब आसानी से दिख रहे हैं टाइगर
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 8:06 PM IST

होशंगाबाद। जिले में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर का दीदार करने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है. वही सूत्रों के मुताबिक सुबह अगर टाइगर खुले में धूप सेंकने आते हैं तो दोपहर के बाद शाम की सफारी के दौरान पर्यटक इन्हें पानी के स्त्रोतों के आसपास देख पा रहे हैं.

मढ़ई में पर्यटकों को अब आसानी से दिख रहे हैं टाइगर

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सोहागपुर के मढ़ई में आने वाले पर्यटकों को आसानी से टाइगर दिखने लगे हैं. कारण है कि दिन की धूप से जो पानी गुनगुना हो जाता है, उसमें बैठकर टाइगर पानी में अठखेलियां करने आते है. और इसी दौरान शाम की सफारी का समय होता है. इसलिए इन क्षेत्रों में टाइगर आसानी से पर्यटकों को दिखाई दे रहे हैं. पर्यटकों में भी टाइगर देखने की ललक हमेशा रहती है.

होशंगाबाद। जिले में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर का दीदार करने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है. वही सूत्रों के मुताबिक सुबह अगर टाइगर खुले में धूप सेंकने आते हैं तो दोपहर के बाद शाम की सफारी के दौरान पर्यटक इन्हें पानी के स्त्रोतों के आसपास देख पा रहे हैं.

मढ़ई में पर्यटकों को अब आसानी से दिख रहे हैं टाइगर

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सोहागपुर के मढ़ई में आने वाले पर्यटकों को आसानी से टाइगर दिखने लगे हैं. कारण है कि दिन की धूप से जो पानी गुनगुना हो जाता है, उसमें बैठकर टाइगर पानी में अठखेलियां करने आते है. और इसी दौरान शाम की सफारी का समय होता है. इसलिए इन क्षेत्रों में टाइगर आसानी से पर्यटकों को दिखाई दे रहे हैं. पर्यटकों में भी टाइगर देखने की ललक हमेशा रहती है.

Intro:होशंगाबाद। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सोहागपुर के मढ़ई में अब यहां आने वाले पर्यटकों को आसानी से टाइगर दिखने लगे हैं इसकी मुख्य वजह ठंड बताई जा रही है।Body: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, टाईगर का दीदार करने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। पार्क सूत्रों के अनुसार सुबह यदि टाईगर खुले में धूप सेकने आते हैं तो दोपहर के बाद शाम की सफारी के दौरान पर्यटक इन्हें पानी के स्त्रोतों के आसपास देख पा रहे हैं। Conclusion:कारण है कि दिन की धूप से जो पानी गुनगुना हो जाता है उस में बैठकर बाग गर्माहट पाने और पानी में अठखेलियां करने आते है। और इसी दौरान शाम की सफारी का समय होता है। इसलिए इन क्षेत्रों में टाईगर आसानी से पर्यटकों को दिखाई दे रहे हैं। पर्यटकों को टाइगरो का अधिक दीदार होने से पहले को में भी खुशी का माहौल है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.