होशंगाबाद: माध्यमिक शिक्षा मंडल का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इटारसी की निहारिका मलैया ने कक्षा दसवीं में प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं की छात्रा निहारिका मलैया सरस्वती स्कूल की छात्रा हैं. निहारिका ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया है.
निहारिका के प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने पर स्कूल व परिवार में खुशी का माहौल है. निहारिका कलेक्टर बनना चाहती हैं. निहारिका के पिता हरिशंकर मलैया होटल में मैनेजर हैं. मां हाउस वाइफ हैं. घर में दो भाई बहन है जिसमें भाई बड़े हैं जो 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं.
निहारिका द्वारा कक्षा दसवीं में प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने पर घर परिवार में खुशी का माहौल है. निहारिका का कहना है कि प्रदेश में दसवें स्थान की जगह उसका पांचवें स्थान बनना था इस चीज का मलाल है.