ETV Bharat / state

होशंगाबाद: स्कूल प्रबंधन की लापरवाही, सत्र के आखिरी दिन में बांटी छात्रों को ड्रेस - शिक्षा मंडल

शासकीय स्कूलों में सत्र के आखिरी दिन बच्चों को स्कूल ड्रेस बांटी गयी. स्कूल ड्रेस आठवीं क्लास के बच्चों को उनके आखिरी पेपर के अंतिम दिन में दी गयी. जबकि छात्र अब नवी कक्षा में प्रेवश करेंगे जहां शिक्षा मंडल की ओर से नये पैटर्न की ड्रेस बांटी जायेगी.

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 3:38 PM IST

होशंगाबाद। शासकीय स्कूलों में सत्र के आखिरी दिन बच्चों को स्कूल ड्रेस बांटी गयी. स्कूल ड्रेस आठवीं क्लास के बच्चों को उनके आखिरी पेपर के अंतिम दिन में दी गयी. जबकि छात्र अब नवी कक्षा में प्रेवश करेंगे जहां शिक्षा मंडल की ओर से नये पैटर्न की ड्रेस बांटी जायेगी.

school management in hosngabad
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही

शिक्षा विभाग ने 29 मई 2018 को समूह के द्वारा ड्रेस सिलवाने के आदेश जारी किए थे. जिले में 239 स्व सहायता समूह बनाए गए थे जिन्हे छात्रों की ड्रेस सिलवाने के लिए चिन्हित किया गया था. खास बात ये है कि स्कूल शिक्षा विभाग पहले ड्रेस खरीदने के लिए 400 रुपये की राशि छात्रो के अकाउंट में आती थी लेकिन उन पैसे में भ्रष्टाचार होने लगा था.

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही

बता दें कि जिले में 1120 प्राथमिक और 539 माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले 88 हजार 644 छात्र-छात्रओं को ड्रेस बांटी जानी थी जबकि 10 हजार विद्यार्थियों को ही ड्रेस बांटी गयी है. करीब 78000 विद्यार्थी अभी ड्रेस मिलने से वंचित रह गये है.


होशंगाबाद। शासकीय स्कूलों में सत्र के आखिरी दिन बच्चों को स्कूल ड्रेस बांटी गयी. स्कूल ड्रेस आठवीं क्लास के बच्चों को उनके आखिरी पेपर के अंतिम दिन में दी गयी. जबकि छात्र अब नवी कक्षा में प्रेवश करेंगे जहां शिक्षा मंडल की ओर से नये पैटर्न की ड्रेस बांटी जायेगी.

school management in hosngabad
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही

शिक्षा विभाग ने 29 मई 2018 को समूह के द्वारा ड्रेस सिलवाने के आदेश जारी किए थे. जिले में 239 स्व सहायता समूह बनाए गए थे जिन्हे छात्रों की ड्रेस सिलवाने के लिए चिन्हित किया गया था. खास बात ये है कि स्कूल शिक्षा विभाग पहले ड्रेस खरीदने के लिए 400 रुपये की राशि छात्रो के अकाउंट में आती थी लेकिन उन पैसे में भ्रष्टाचार होने लगा था.

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही

बता दें कि जिले में 1120 प्राथमिक और 539 माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले 88 हजार 644 छात्र-छात्रओं को ड्रेस बांटी जानी थी जबकि 10 हजार विद्यार्थियों को ही ड्रेस बांटी गयी है. करीब 78000 विद्यार्थी अभी ड्रेस मिलने से वंचित रह गये है.


Intro:होशंगाबाद साल के शासकीय स्कूलों में साल के पहले दिन बाटे जाने वाली स्कूल की गणवेश शिक्षण सत्र के अंतिम दिन बच्चों को बाटी जा रही है वो भी किसी काम की नहीं है जैसा की वीडियो में देख जा सकता है टीचर बच्चों को गणवेश वितरित कर रहे हैं यह बच्चे आठवीं क्लास के पढ़ने वाले स्टूडेंट है जिनका आज अंतिम पेपर था और अब ये बच्चे पास होकर नवी कक्षा में पहुंच जाएंगे । जहाँ नई तरह की शिक्षा मंडल द्वारा नई ड्रेसेस वितरित की जानी है नए पैटर्न की होगी ।


Body:होशंगाबाद जिले में 1120 प्राथमिक और 539 माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले 88 हजार 644 विद्यार्थियों को गणवेश वितरित किया जाना था जबकि 10 हजार विद्यार्थियों को ही गणवेश वितरित की गई है उसके बाद 78000 विद्यार्थी गणवेश से अभी भी वंचित है अब सवाल यह उठता है शिक्षण सत्र आज से समाप्त हो गया है अब इन बच्चों को गणवेश वितरित कर सरकार क्या करना चाहती है ।

एक साल पहले गणवेश सिलवाने के हुये थे आदेश

स्कूल शिक्षा विभाग ने 29 मई 2018 को समूह के द्वारा ड्रेस सिलवाने के आदेश जारी किए थे जिले में 239 स्व सहायता समूह बनाए गए थे को चिन्हित किया गया था मध्यान भोजन के साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं की ड्रेस भी सिलवा कर देगा खास बात यह है कि स्कूल शिक्षा विभाग पहले गणवेश खरीदने के लिए ₹400 की राशि विद्यार्थी के अकाउंट में आती थी लेकिन उन पैसे में भ्रष्टाचार होने लगा था इसी के मद्देनजर रखते हुए समोसे समोसे ड्रेस सिलवाने का निर्णय लिया गया था।

बाइट शेलेन्द्र तोमर ( शिक्षक )


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.