होशंगाबाद। जिले की 9 वर्षीय नीरजा तिवारी ने सोनी टीवी पर आने वाले डांस शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (super dancer chapter 4) के टॉप 10 प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाई है. नीरजा होशंगाबाद के मालाखेड़ी की रहने वाली है और डांस शो के top-10 में आने पर उनके पिता अरुण तिवारी और ज्योत्सना तिवारी काफी खुश है. नीरजा की डांस टीचर प्रिया तिवारी ने बताया कि नीरजा दिन में 12-14 घंटे प्रैक्टिस करती हैं. कड़ी मेहनत की वजह से नीरजा लगातार 2 हक्तों से बेहतर प्रदर्शन दे रही हैं. इस वजह से परफॉर्मेंस ऑफ द वीक और शो के जज मलाइका अरोड़ा (malaika arora), गीता कपूर(geeta kapoor) और terence lewis द्वारा स्टैंडिंग ओवेशन मिल रहा है. यह शो सोनी चैनल पर हर शनिवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाता है.
24 घंटे का अलर्ट! एमपी में 'तौकते' तूफान से निपटने की तैयारी
- डांस दीवाने (dance deewane) के सेमीफाइनल में पहुंची थी नीरजा
नीरजा इससे पहले कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले डांस दीवाने शो के सेमीफाइनल तक पहुंची थी. जिसमें शो की जज माधुरी दीक्षित सहित अन्य जजों से भी नीरजा को खूब तारीफ मिली थी. इस शो के दौरान नीरजा की उम्र 7 साल थी और 2 साल प्रैक्टिस में ही नीरजा का चयन हो गया था. नीरजा ने स्थानीय स्तर पर भी कई खिताब जीते हैं.
- 5 साल की उम्र से नीरजा ने डांस सीखना किया शुरु
नीरजा के परिजनों ने बताया हैं कि उनकी बेटी ने 5 साल की उम्र से डांस सीखना शुरु कर दिया था. परिजनों को उम्मीद नहीं की थी कि उनकी बच्ची इतनी कम उम्र में यह सफलता हासिल कर लेगी. नीरजा की डांस टीचर प्रिया तिवारी ने भी बहुत मेहनत की है, वह नीरजा को सुबह 6 बजे उठा देती है. नीरजा स्कूल के अलावा डांस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी. डांस में उसकी रुचि को देखकर ही परिजनों ने उसे डांस क्लास भेजना शुरू किया था.