ETV Bharat / state

Narmadapuram सब्जी विक्रेता की अनूठी पहल, SDOP ने किया सम्मानित - Narmadapuram vegetable seller unique initiative

देश में लाख कोशिशों के बाद भी पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह बंद नहीं हो पा रहा है, लेकिन MP के सब्जी विक्रेता नर्मदा प्रसाद कहार (40) ने बिना थैला लिए सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अनूठा प्रयाश शुरू किया है. (Narmadapuram vegetable vendor polythene bandh campaign) ग्राहक भी इस पहल से उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.

vegetable vendor polythene bandh campaign
सब्जी विक्रेता की अनूठी पहल
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 10:17 PM IST

नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर नगर में एक सब्जी विक्रेता ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर छोटी सी पहल की है.(Narmadapuram vegetable vendor polythene bandh campaign) इस पहल में पॉलिथीन बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. सब्जी विक्रेता नर्मदा प्रसाद कुशवाहा की दुकान पर जो भी ग्राहक आता है. वह उसे पॉलिथीन में सब्जी नहीं देते. यदि किसी के पास थैला नहीं होता तो वह 10 रुपये में थैला देते हैं और ग्राहक वापस आकर यदि थैला वापस करता है तो उसे वह पैसा वापस कर देते हैं. इस अभियान से प्रभावित होकर अन्य लोगों को प्रोत्साहन करने हेतु एसडीओपी ने दुकान पर पहुंचकर सम्मानित किया.

पर्यावरण को लेकर सजक: एसडीओपी ने बताया कि, एक छोटा सा अनपढ़ सब्जी विक्रेता पर्यावरण को लेकर इतना सजक है. इसी तरह अन्य लोग हो जाएं तो पॉलिथीन बंद हो जाएगी. यदि उसकी दुकान पर प्रतिदिन 2 किलो पॉलिथीन बचती है तो साल भर में कई क्विंटल पॉलिथीन बचेगी. यदि सभी ऐसा करने लगे तो धीरे-धीरे पॉलिथीन बंद हो जाएगी. हालांकि, इसके पूर्व इस सब्जी विक्रेता को नगर परिषद ने भी सम्मानित किया था.

Video: ठेला हटाने को लेकर सीएमओ और सब्जी विक्रेता की बेटी नोकझोंक, 500 रुपए लेने का लगाया आरोप

छोटे से प्रयास से बड़ा सुधार: सब्जी व्यापारी यह कार्य 2 वर्षों से कर रहा है. इसका असर ग्राहकों पर भी दिख रहा है. उसकी दुकान पर सैकड़ों ग्राहक ऐसे हैं जो स्वयं का थैला लेकर आने लगे हैं. एसडीओपी ने कहा यदि उसके छोटे से प्रयास से थोड़ा सा भी सुधार होता है तो यह पर्यावरण के लिए बहुत अच्छी बात है. उनकी बात से प्रभावित होकर उन्होंने सम्मान दिया है.

नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर नगर में एक सब्जी विक्रेता ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर छोटी सी पहल की है.(Narmadapuram vegetable vendor polythene bandh campaign) इस पहल में पॉलिथीन बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. सब्जी विक्रेता नर्मदा प्रसाद कुशवाहा की दुकान पर जो भी ग्राहक आता है. वह उसे पॉलिथीन में सब्जी नहीं देते. यदि किसी के पास थैला नहीं होता तो वह 10 रुपये में थैला देते हैं और ग्राहक वापस आकर यदि थैला वापस करता है तो उसे वह पैसा वापस कर देते हैं. इस अभियान से प्रभावित होकर अन्य लोगों को प्रोत्साहन करने हेतु एसडीओपी ने दुकान पर पहुंचकर सम्मानित किया.

पर्यावरण को लेकर सजक: एसडीओपी ने बताया कि, एक छोटा सा अनपढ़ सब्जी विक्रेता पर्यावरण को लेकर इतना सजक है. इसी तरह अन्य लोग हो जाएं तो पॉलिथीन बंद हो जाएगी. यदि उसकी दुकान पर प्रतिदिन 2 किलो पॉलिथीन बचती है तो साल भर में कई क्विंटल पॉलिथीन बचेगी. यदि सभी ऐसा करने लगे तो धीरे-धीरे पॉलिथीन बंद हो जाएगी. हालांकि, इसके पूर्व इस सब्जी विक्रेता को नगर परिषद ने भी सम्मानित किया था.

Video: ठेला हटाने को लेकर सीएमओ और सब्जी विक्रेता की बेटी नोकझोंक, 500 रुपए लेने का लगाया आरोप

छोटे से प्रयास से बड़ा सुधार: सब्जी व्यापारी यह कार्य 2 वर्षों से कर रहा है. इसका असर ग्राहकों पर भी दिख रहा है. उसकी दुकान पर सैकड़ों ग्राहक ऐसे हैं जो स्वयं का थैला लेकर आने लगे हैं. एसडीओपी ने कहा यदि उसके छोटे से प्रयास से थोड़ा सा भी सुधार होता है तो यह पर्यावरण के लिए बहुत अच्छी बात है. उनकी बात से प्रभावित होकर उन्होंने सम्मान दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.