नर्मदापुरम। सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा में बुधवार सुबह लहसुन की आड़ में गोवंश की तस्करी करने के मामले में नया मोड़ आ गया, जब गोवंश को उतारने के बाद पुलिस के द्वारा ट्रक की जांच की गई तो ट्रक में सागौन की सिल्लियां भी मिली हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक एवं हेल्पर के खिलाफ गो तस्करी और अवैध रूप से सागौन की लकड़ी की तस्करी का मामला दर्ज किया है.
Smuggling Of Cattle: 31 बेजुबानों को बचाने पुलिस ने लगा दी जान दांव पर, फिल्मी है पूरा मामला
ट्रक में रखी थीं सागौन की सिल्लियां: निकले थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने बताया की ''बुधवार सुबह नगर वासियों द्वारा सूचना दी गई थी की गोवंश से भरा एक ट्रक बानापुरा में रोका गया है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ट्रक को थाने लेकर आई, ट्रक में लगभग 45 गोवंश निकले. वहीं ट्रक में सागौन की सिल्लियां भी रखी हुई थीं''. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 6, मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 9, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11, भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33, मध्य प्रदेश वन उपज अधिनियम 1969 की धारा 16 के तहत ट्रक चालक एवं हेल्पर इरफान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
कंटेनर की टक्कर से घायल हुई गाय, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को घेरा
ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरे थे गौवंश: बता दें की लहसुन से भरा एक ट्रक बुधवार सुबह उपनगरी बानापुरा में खड़ा था. तभी आसपास के लोगों को ट्रक में कुछ और भरा होने की शंका हुई. जिस पर उन्होंने बोरी हटाकर देखा तो लोगों के होश उड़ गए, अंदर लहसुन नहीं बल्कि गौवंश ठूस ठूस कर भरे हुए थे. ट्रक में 45 मवेशी भरे हुए थे. वहीं ट्रक में पार्टीशन किया हुआ था. ट्रक में से 44 जीवित एवं एक मृत गौवंश निकले हैं. वही घटना के बाद विधायक प्रेमशंकर वर्मा भी सिवनी मालवा थाने पहुंचे थे, जहां उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया और गौरक्षकों की तारीफ भी की.