नर्मदापुरम/इंदौर। जिले के एक गांव में खेत की झाड़ियों में विशालकाय अजगर मिला है, जिसका रेस्क्यू कर लिया गया है. लोगों ने अजगर को देखा तो इसकी जानकारी फॉरेस्ट विभाग की टीम को दी. जानकारी मिलते ही फॉरेस्ट विभाग की टीम के साथ सर्प मित्र मौके पर पहुंचे और झाड़ियों में छिपे 8 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया. यह अजगर इटारसी के समीपस्थ ग्राम निमसाडिया के पेड़ पर देखा गया था. गांव के सौरभ सराठे ने इसकी सूचना मानसेवी अभिजीत यादव को दी थी. वहीं अजगर के निकलने के बाद से ग्रामीण दहशत में आ गए थे.
अजगर का रेस्क्यू: अजगर की सूचना वन विभाग के रेंजर मनु हरीओम को मिली थी. इसके बाद गांव में जाकर कड़ी मशक्कत के कर अजगर का रेस्क्यू किया गया. अभिजीत यादव ने बताया कि 8 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया. इस रेस्क्यू में सर्पविशेषज्ञ दीपक पवार और उनके द्वारा अजगर को पकड़ा गया. अजगर को पकड़ने के बाद इटारसी के जंगल में उसे पुनर्वास के लिए छोड़ा गया है.
15 फीट का अजगर देख ग्रामीणों के उड़े होश, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू
सांप की सूचना थी अजगर निकला: गांव के युवा द्वारा उन्हें सांप की सूचना दी गई थी. जब उन्होंने व्हाट्सएप पर सांप का फोटो देखा तो उन्हें अजगर दिखा. जिला मानसेवी अभिजीत यादव ने बताया कि, गांव पहुंचने पर खेत में लगे पेड़ की झाड़ियों में यह छिपा हुआ था. अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद उसे वन विभाग की चौकी पर लाया गया. यहां से वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की देखरेख में अजगर को सुरक्षित इटारसी के जंगल में छोड़ा गया है.
घर में घुसकर लूट: इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में आईटी कंपनी में काम करने वाले युवक के साथ 3 अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इसके साथ ही बदमाशों ने मारपीट भी की है. युवक के घर में घुसकर उसे बंधक बनाया गया और फिर लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी कही जा रही है.