नर्मदापुरम। इटारसी युवा मोर्चा भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष नहीं बनने पर कुलदीप रघुवंशी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर नवनियुक्त युवा मोर्चा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक निर्मल के साथ मारपीट कर दी. साथ ही उसे बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर दोबारा मारपीट की. पद नहीं मिलने से नाराज अपने ही साथी की बुरी तरीके से पिटाई करने की चर्चा शहर में जमकर हो रही है.
चर्चाओं का बाजार गर्म: अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी के ही पदाधिकारी आपस में ही भिड़ रहे हैं. इस मारपीट की घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म देखा जा रहा है. मारपीट करने वाले युवक कुलदीप रघुवंशी पर शहर के बड़े भाजपा नेता का सपोर्ट है. विधानसभा चुनाव को महज 7 से 8 महीने बचे हैं, इससे पहले ही पार्टी में इस प्रकार का माहौल बीजेपी प्रत्याशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
माला पहनाने के बहाने बुलाया: नवनियुक्त अध्यक्ष अभिषेक निर्मल ने इस मामले में इटारसी थाने में कुलदीप रघुवंशी, गोपाला मालवीय और दुर्गेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बता दें कि कल शुक्रवार को BJYM नगर मंडल अध्यक्ष के पद पर अभिषेक निर्मल की नियुक्ति की गई थी. अभिषेक निर्मल को नई जिम्मेदारी मिलने के साथ युवा मोर्चा द्वारा उनका स्वागत कर बधाई दी जा रही थी. इसी दौरान गोपाला ने अभिषेक को फोन लगाया और कहा कि हम आपका स्वागत करना चाहते हैं.
BJYM अध्यक्ष और साथियों के साथ मारपीट: अभिषेक निर्मल, युवा मोर्चा के जोगिंदर सिंह के घर पर मौजूद था. उसने कहा कि आप लोग यहां आ जाइए. रात 12:00 बजे कुलदीप, गोपाला और दुर्गेश अन्य साथियों के साथ मालवीय गंज के आजाद पंजा चौराहे पर पहुंचे. फोन कर अभिषेक और उसके साथियों को मालवीय गंज में मॉडल स्कूल के पास बुलाया. उन लोगों ने अभिषेक को माला पहनाई और कहा चलो आगे केक काटेंगे. इसके बाद वह आगे ले जाकर अभिषेक और उनके साथियों के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट करने के साथ अभिषेक को बाइक पर बैठाकर बूढ़ी माता रोड के बोरतलाई रोड पर में ले गए. वहां भी उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे चोटें आई हैं.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
रात 12:00 बजे हुई घटना: बताया जाता है कि युवा मोर्चा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष की रेस में कुलदीप रघुवंशी भी थे. शुक्रवार को अभिषेक निर्मल की नियुक्ति के बाद मारपीट और झगड़ा हुआ है. मारपीट के शिकार हुए अभिषेक ने बताया कि ''5 से 7 लोग थे, वह सभी कार और बाइक से आए हुए थे''. घटना के बाद पीड़ित अभिषेक, भारतीय युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक महालहा, संदेश पुरोहित, कुलदीप रावत, जोगिंदर सिंह सहित अनेक लोग रात में थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया.