ETV Bharat / state

Tiger Smuggler in Jail: अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर पहुंचा सलाखों के पीछे, नेपाल सहित कई राज्यों की पुलिस को 10 साल से थी तलाश - टाइगर के नाखून बरामद

अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर आदिन सिंह उर्फ कल्ला बावरिया को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. आरोपी बाघों और पैंगोलिन के अंगों की तस्करी करता था. नेपाल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी. बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

International tiger smuggler in narmadapuram
अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर पहुंचा जेल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 6:52 AM IST

Updated : Aug 24, 2023, 7:24 AM IST

अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर पहुंचा जेल

नर्मदापुरम। अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर आदिन सिंह उर्फ कल्ला बावरिया जिसे नेपाल, गुवाहाटी, असम, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों को तलाश थी, उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है. करीब 20 मामलों में आरोपी को 10 वर्षों से तलाश किया जा रहा था. जिसे मध्य प्रदेश की टीएसएफ (टाइगर स्ट्राइक फोर्स) टीम ने 18 अगस्त को विदिशा-सागर राज्य मार्ग के ग्यारसपुर से पकड़ा था. आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लेकर बुधवार को जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद न्यायालय ने सजा सुनाते हुए आरोपी तस्कर को जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से बाघ के नाखून का ताबीज, बाघ के नाखून, पैंगोलिन के अंग भी बरामद हुए हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर आदिन सिंह गिरफ्तार: टाइगर स्ट्राइक फोर्स के SDO डीएस चौहान ने बताया कि ''आदिन सिंह उर्फ कल्ला नमक बावरिया (हरियाणा) जो की अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर है, उसे माननीय न्यायालय ने सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया है. नेपाल, गुवाहाटी, असम सहित अन्य राज्यों में एक रैकेट में इसका नाम शामिल था, जिसको लेकर कई लोग वहां पर पकड़े गए थे. इंटेलिजेंस इनपुट की सूचना पर मध्य प्रदेश शासन एवं वन विभाग वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के माध्यम से भी अलर्ट किया गया था. जिसमें टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा 18 अगस्त को विदिशा-सागर मार्ग स्थित ग्यारसपुर के पास से आरोपी को पकड़ा गया, साथ ही उससे पूछताछ की गई है.'' उन्होंने बताया कि ''इस संबंध में नर्मदापुरम में महाराष्ट्र के अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं, तमिलनाडु सहित अन्य स्टेट व नेपाल में भी इसके खिलाफ केस रजिस्टर्ड है.''

Also Read:

टाइगर के नाखून, पैंगोलिन के अवयव बरामद: SDO डीएस चौहान ने बताया कि ''आरोपी को 18 अगस्त को विदिशा के पास से पकड़ा गया था. फॉरेस्ट कस्टडी रिमांड पर आरोपी को लिया गया था. जिसके बाद आरोपी से बारीकी से पूछताछ की गई, कई जानकारी पूछताछ में सामने आई हैं. आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी के पास से ताबीज के रूप में टाइगर का नाखून बरामद हुआ है, मूंछ के बाल और पैंगोलिन के अवयव बरामद हुए हैं. 2013 से आरोपी के खिलाफ कई स्थानों पर प्रकरण दर्ज हैं.''

महाराष्ट्र की टीम पहुंची नर्मदापुरम: वहीं, महाराष्ट्र वन विभाग के मेलघांट की टीम के डीएफओ मनोज खेरनार ने बताया ''महाराष्ट्र में 2013 में एक टाइगर को लेकर केस हुआ था, उसी केस में आरोपी कल्ला बावरिया फरार था. मध्य प्रदेश फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा उसे पकड़ा है. हम यहां इसलिए आए हैं कि यदि आदिन की बेल हो जाती तो है हम उसे अरेस्ट कर अपने साथ महाराष्ट्र ले जाते और 2013 में हुए केस को लेकर जांच पड़ताल करते, क्योंकि आरोपी तस्कर मोस्ट वांटेड है.''

अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर पहुंचा जेल

नर्मदापुरम। अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर आदिन सिंह उर्फ कल्ला बावरिया जिसे नेपाल, गुवाहाटी, असम, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों को तलाश थी, उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है. करीब 20 मामलों में आरोपी को 10 वर्षों से तलाश किया जा रहा था. जिसे मध्य प्रदेश की टीएसएफ (टाइगर स्ट्राइक फोर्स) टीम ने 18 अगस्त को विदिशा-सागर राज्य मार्ग के ग्यारसपुर से पकड़ा था. आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लेकर बुधवार को जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद न्यायालय ने सजा सुनाते हुए आरोपी तस्कर को जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से बाघ के नाखून का ताबीज, बाघ के नाखून, पैंगोलिन के अंग भी बरामद हुए हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर आदिन सिंह गिरफ्तार: टाइगर स्ट्राइक फोर्स के SDO डीएस चौहान ने बताया कि ''आदिन सिंह उर्फ कल्ला नमक बावरिया (हरियाणा) जो की अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर है, उसे माननीय न्यायालय ने सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया है. नेपाल, गुवाहाटी, असम सहित अन्य राज्यों में एक रैकेट में इसका नाम शामिल था, जिसको लेकर कई लोग वहां पर पकड़े गए थे. इंटेलिजेंस इनपुट की सूचना पर मध्य प्रदेश शासन एवं वन विभाग वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के माध्यम से भी अलर्ट किया गया था. जिसमें टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा 18 अगस्त को विदिशा-सागर मार्ग स्थित ग्यारसपुर के पास से आरोपी को पकड़ा गया, साथ ही उससे पूछताछ की गई है.'' उन्होंने बताया कि ''इस संबंध में नर्मदापुरम में महाराष्ट्र के अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं, तमिलनाडु सहित अन्य स्टेट व नेपाल में भी इसके खिलाफ केस रजिस्टर्ड है.''

Also Read:

टाइगर के नाखून, पैंगोलिन के अवयव बरामद: SDO डीएस चौहान ने बताया कि ''आरोपी को 18 अगस्त को विदिशा के पास से पकड़ा गया था. फॉरेस्ट कस्टडी रिमांड पर आरोपी को लिया गया था. जिसके बाद आरोपी से बारीकी से पूछताछ की गई, कई जानकारी पूछताछ में सामने आई हैं. आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी के पास से ताबीज के रूप में टाइगर का नाखून बरामद हुआ है, मूंछ के बाल और पैंगोलिन के अवयव बरामद हुए हैं. 2013 से आरोपी के खिलाफ कई स्थानों पर प्रकरण दर्ज हैं.''

महाराष्ट्र की टीम पहुंची नर्मदापुरम: वहीं, महाराष्ट्र वन विभाग के मेलघांट की टीम के डीएफओ मनोज खेरनार ने बताया ''महाराष्ट्र में 2013 में एक टाइगर को लेकर केस हुआ था, उसी केस में आरोपी कल्ला बावरिया फरार था. मध्य प्रदेश फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा उसे पकड़ा है. हम यहां इसलिए आए हैं कि यदि आदिन की बेल हो जाती तो है हम उसे अरेस्ट कर अपने साथ महाराष्ट्र ले जाते और 2013 में हुए केस को लेकर जांच पड़ताल करते, क्योंकि आरोपी तस्कर मोस्ट वांटेड है.''

Last Updated : Aug 24, 2023, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.