ETV Bharat / state

Tiger Hunter Arrest: अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर आदिन सिंह गिरफ्तार, राज्यों सहित कई मुल्कों की पुलिस कर रही थी तलाश, खाल और हड्डियां बरामद - बाघ की खाल और हड्डियां बरामद

Big Action of MP State Tiger Strike Force: मध्यप्रदेश स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स के हाथ बड़ी सफलता लगी है. टीम ने अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर आदिन सिंह उर्फ कल्ला बावरिया को विदिशा जिले के ग्यारसपुर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं भारी मात्रा में बाघ की खाल व हड्डियां जब्त की गई हैं.

Tiger Hunter Arrest
अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर आदिन सिंह गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 6:36 AM IST

Updated : Aug 20, 2023, 6:42 AM IST

अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर आदिन सिंह गिरफ्तार

नर्मदापुरम। बाघों के शिकार के मामले में अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर आदिन सिंह उर्फ कल्ला बाबरिया को स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने गिरफ्तार किया है, जिसे नर्मदापुरम न्यायालय में पेश किया. वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार नई दिल्ली से प्राप्त इंटेलिजेन्स इनपुट के आधार पर MP स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने 18 अगस्त को विदिशा-सागर राजमार्ग पर ग्यारसपुर के पास घेराबंदी कर कुख्यात अंतरराष्ट्रीय बाघ शिकारी एवं तस्कर आदिन सिंह उर्फ कल्ला बावरिया को पकड़ा है.

बाघ की खाल व हड्डियां जब्त: उप वन संरक्षक कार्यालय प्रधान मुख्य वनसंरक्षक भोपाल धीरज चौहान ने बताया कि ''भारत सरकार द्वारा बाघों के शिकार पर जारी अलर्ट पर कार्रवाई करते हुए देश के अलग-अलग प्रदेशों के वन विभाग/पुलिस विभाग तमिलनाडू, महाराष्ट्र, असम, मेघालय में बाघ की खाल व हड्डियों की भारी मात्रा में जब्ती की गई है. बाघों के शिकार एवं तस्करी में लिप्त उत्तर भारत निवासी विशेष शिकारी गिरोह (बावरिया) के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.''

कई राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश: कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी कल्ला बावरिया मध्यप्रदेश के विदिशा और सागर जिले में रह रहा था. कल्ला बावरिया के विरूद्ध देश के कई राज्यों में तथा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी बाघ के शिकार एवं उसके अवयवों की तस्करी के प्रकरण दर्ज हैं. कल्ला बावरिया को कई वर्षों से कई राज्यों की पुलिस, वन विभाग एवं नेपाल सेन्ट्रल इन्वेटिगेशन ब्यूरो (सीआईबी) तलाश कर रही थी.

Also Read

मामले में कार्रवाई जारी: उक्त कार्रवाई से न केवल मध्यप्रदेश राज्य बल्कि संपूर्ण भारत वर्ष में बाघों का संरक्षण एवं सुरक्षा हो सकेगी. बाघ की तस्करी में संलिप्त संगठित अपराध को रोकने की दिशा में अहम कड़ी सबित होगी. कल्ला बावरिया को माननीय विशेष न्यायालय नर्मदापुरम में फॉरेस्ट कस्टडी रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया. कल्ला बावरिया गिरोह के अन्य सदस्यों तथा अपराधों के संबंध में अन्य राज्यों तथा पड़ोसी राष्ट्र से संपर्क कर जानकारी एकत्रित की जा रही है. प्रकरण में विवेचना जारी है.

अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर आदिन सिंह गिरफ्तार

नर्मदापुरम। बाघों के शिकार के मामले में अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर आदिन सिंह उर्फ कल्ला बाबरिया को स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने गिरफ्तार किया है, जिसे नर्मदापुरम न्यायालय में पेश किया. वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार नई दिल्ली से प्राप्त इंटेलिजेन्स इनपुट के आधार पर MP स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने 18 अगस्त को विदिशा-सागर राजमार्ग पर ग्यारसपुर के पास घेराबंदी कर कुख्यात अंतरराष्ट्रीय बाघ शिकारी एवं तस्कर आदिन सिंह उर्फ कल्ला बावरिया को पकड़ा है.

बाघ की खाल व हड्डियां जब्त: उप वन संरक्षक कार्यालय प्रधान मुख्य वनसंरक्षक भोपाल धीरज चौहान ने बताया कि ''भारत सरकार द्वारा बाघों के शिकार पर जारी अलर्ट पर कार्रवाई करते हुए देश के अलग-अलग प्रदेशों के वन विभाग/पुलिस विभाग तमिलनाडू, महाराष्ट्र, असम, मेघालय में बाघ की खाल व हड्डियों की भारी मात्रा में जब्ती की गई है. बाघों के शिकार एवं तस्करी में लिप्त उत्तर भारत निवासी विशेष शिकारी गिरोह (बावरिया) के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.''

कई राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश: कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी कल्ला बावरिया मध्यप्रदेश के विदिशा और सागर जिले में रह रहा था. कल्ला बावरिया के विरूद्ध देश के कई राज्यों में तथा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी बाघ के शिकार एवं उसके अवयवों की तस्करी के प्रकरण दर्ज हैं. कल्ला बावरिया को कई वर्षों से कई राज्यों की पुलिस, वन विभाग एवं नेपाल सेन्ट्रल इन्वेटिगेशन ब्यूरो (सीआईबी) तलाश कर रही थी.

Also Read

मामले में कार्रवाई जारी: उक्त कार्रवाई से न केवल मध्यप्रदेश राज्य बल्कि संपूर्ण भारत वर्ष में बाघों का संरक्षण एवं सुरक्षा हो सकेगी. बाघ की तस्करी में संलिप्त संगठित अपराध को रोकने की दिशा में अहम कड़ी सबित होगी. कल्ला बावरिया को माननीय विशेष न्यायालय नर्मदापुरम में फॉरेस्ट कस्टडी रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया. कल्ला बावरिया गिरोह के अन्य सदस्यों तथा अपराधों के संबंध में अन्य राज्यों तथा पड़ोसी राष्ट्र से संपर्क कर जानकारी एकत्रित की जा रही है. प्रकरण में विवेचना जारी है.

Last Updated : Aug 20, 2023, 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.