ETV Bharat / state

Narmadapuram Angry Crow: कौवे को आया राहगीरों पर गुस्सा, 70 से अधिक राहगीरों को चोंच मारकर किया घायल - Narmadapuram crow pecked passersby

नर्मदापुरम से एक अजीब मामला सामने आया है. (Narmadapuram Angry Crow) यहां एक कौआ इतने गुस्से में था कि, राहगीरों को चोंच मार रहा था. वह 70 से अधिक राहगीरों को चोंच से टोंच मारकर घायल कर दिया. कौवे की इस हरकत से एक चिड़िया भी नाराज हो गई और वह भी कौवे पर गुस्सा उतारने लगी.

Narmadapuram Angry Crow
नर्मदापुरम गुस्से में कौआ
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 7:48 AM IST

नर्मदापुरम। पिपरिया शहर के झंवर कॉम्प्लेक्स में दोपहर को कुछ दुकानदारों को एक कौवे के कारण सिर पर स्टूल, कुर्सी, कपड़े की पोटली रखकर काम करने को मजबूर होना पड़ा. क्योंकि यहां लगे पीपल के पेड़ पर रहने वाले एक कौवे को गुस्सा आ गया था. इतना ही नहीं कौवे से एक चिड़िया भी गुस्सा थी. कौवा वहां से निकलने वाले राहगीरों को टोंच मारता तो चिड़िया कौवे को चोंच मारकर भगा देती.

नर्मदापुरम कौवे को आया राहगीरों पर गुस्सा

चोंच मारकर करता रहा घायल: इस नजारे को देखने के लिए कई लोग इकट्ठा हो गए. यहांं के दुकानदारों ने बताया कि, पीपल के पेड़ के नजदीक की दुकानों और यहां से निकलने वाले राहगीरों को कौवा एकदम से चोंच से टोंच मारने लगा. 3 घंटे के दौरान कौवे ने करीब 70 से अधिक राहगीरों को टोंच मारी थी. कुछ लोग कौवे की टोंच सिर में लगने से घायल भी हो गए. दुकानदारों ने बताया कि पीपल के पेड़ पर कौवा अपने परिवार के साथ निवास करता है. दोपहर में कौवा का एक बच्चा पेड़ से नीचे गिर गया. जिसे वहां खड़े कुछ लोगों ने एक टेबल पर बैठा दिया, लेकिन यह नजारा ऊपर बैठा कौवा देख रहा था और वह नाराज हो गया. इसके बाद कौवा लगातार पेड़ के आसपास की बिल्डिंगों में बैठकर वहां से निकलने वालों को चोंच मारकर घायल करता रहा.

Metro Train Dancing Girl: मेट्रो में थप्पड़कांड के बाद अब लड़की का धमाकेदार डांस कांड, लोगों ने कहा एक्शन लें

काफी देर तक चलता रहा ड्रामा: राहगीर कोवे से बचने के लिए सिर पर जो भी चीज मिलती. उससे ढककर निकलने लगे. कुछ लोगों ने बताया दोपहर 2 बजे से लेकर 5 बजे तक कौवा लोगों को निशाना बनाता रहा. इस दौरान एक चिड़िया कौवे को चोंच मारकर लोगोंं से दूर भगाती रही. इस दौरान कई लोग वीडियो बनाते हुए भी देखे गए. नजारा देखने के लिए सड़क के आसपास लोग खड़े थे. इससे कई बार जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई थी.

नर्मदापुरम। पिपरिया शहर के झंवर कॉम्प्लेक्स में दोपहर को कुछ दुकानदारों को एक कौवे के कारण सिर पर स्टूल, कुर्सी, कपड़े की पोटली रखकर काम करने को मजबूर होना पड़ा. क्योंकि यहां लगे पीपल के पेड़ पर रहने वाले एक कौवे को गुस्सा आ गया था. इतना ही नहीं कौवे से एक चिड़िया भी गुस्सा थी. कौवा वहां से निकलने वाले राहगीरों को टोंच मारता तो चिड़िया कौवे को चोंच मारकर भगा देती.

नर्मदापुरम कौवे को आया राहगीरों पर गुस्सा

चोंच मारकर करता रहा घायल: इस नजारे को देखने के लिए कई लोग इकट्ठा हो गए. यहांं के दुकानदारों ने बताया कि, पीपल के पेड़ के नजदीक की दुकानों और यहां से निकलने वाले राहगीरों को कौवा एकदम से चोंच से टोंच मारने लगा. 3 घंटे के दौरान कौवे ने करीब 70 से अधिक राहगीरों को टोंच मारी थी. कुछ लोग कौवे की टोंच सिर में लगने से घायल भी हो गए. दुकानदारों ने बताया कि पीपल के पेड़ पर कौवा अपने परिवार के साथ निवास करता है. दोपहर में कौवा का एक बच्चा पेड़ से नीचे गिर गया. जिसे वहां खड़े कुछ लोगों ने एक टेबल पर बैठा दिया, लेकिन यह नजारा ऊपर बैठा कौवा देख रहा था और वह नाराज हो गया. इसके बाद कौवा लगातार पेड़ के आसपास की बिल्डिंगों में बैठकर वहां से निकलने वालों को चोंच मारकर घायल करता रहा.

Metro Train Dancing Girl: मेट्रो में थप्पड़कांड के बाद अब लड़की का धमाकेदार डांस कांड, लोगों ने कहा एक्शन लें

काफी देर तक चलता रहा ड्रामा: राहगीर कोवे से बचने के लिए सिर पर जो भी चीज मिलती. उससे ढककर निकलने लगे. कुछ लोगों ने बताया दोपहर 2 बजे से लेकर 5 बजे तक कौवा लोगों को निशाना बनाता रहा. इस दौरान एक चिड़िया कौवे को चोंच मारकर लोगोंं से दूर भगाती रही. इस दौरान कई लोग वीडियो बनाते हुए भी देखे गए. नजारा देखने के लिए सड़क के आसपास लोग खड़े थे. इससे कई बार जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई थी.

Last Updated : Jul 23, 2022, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.