होशंगाबाद। जिले में रेतमाफियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि रेत खनन के बाद वे प्रशासनिक अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. रेत माफियाओं ने कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार और उनकी टीम पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घटना में नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव को मामूली चोटें आई हैं. वहीं एसडीएम ने मामले में बड़ा ही अटपटा जवाब दिया है.
दरअसल पूरा मामला बाबई के मनवाड़ा गीत खदान का है जब शुक्रवार देर रात बाबई तहसील के नायब तहसीलदार की टीम को खदान पर पहुंचने से रोकने के लिए रेत माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान अतुल श्रीवास्तव को मामूली चोटें भी आई. वहीं उनके निजी वाहन में भी तोड़फोड़ की गई. हालांकि पुलिस ने समय पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल किया. वहीं एसपी एमएल छारी ने बताया कि हमला करने वाले 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं इस मामले में एसडीएम आरएस बघेल ने बड़ा ही अटपटा जवाब दिया. एसडीएम ने कहा कि नायाब तहसीलदार और उनकी टीम को बच्चा चोर गिरोह समझ लिया था, जिसके चलते उन पर हमला हुआ. इससे साफ जाहिर होता है कि एसडीएम बघेल हमले को छुपा रहे हैं. राजस्व विभाग ने अवैध रूप से रेत संचालन ने खदान से 15 ट्रैक्टर ट्रॉली ,दो जेसीबी और कई बाइक मौके से जब्त किए हैं. जिन्हें बाबई पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा रखा गया है.