ETV Bharat / state

Happy New Year 2023 पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में आज से नवरंग का आगाज, 75 घंटे लगातार चलेंगे कार्यक्रम - हिल स्टेशन पचमढ़ी सजधज कर तैयार

नववर्ष के स्वागत के लिए प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी सजधज कर तैयार हो गई है. आज से 29 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक पर्यटकों की पसंद के नवरंग के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ होने (MP Pachmarhi Navrang from today) जा रही है. हर्ष उल्लास के साथ गीत, संगीत, नृत्य, दौड़ के आयोजन आकर्षण का केंद्र पर्यटकों के लिए रहेंगे. वहीं सैलानियों के लिए मनमोहक स्टॉलो पर सेहत, स्वाद और मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की गई है. नए अंदाज के साथ इस वर्ष नव वर्ष का आगाज होगा. इस आनंद और अनुभव के लिए पर्यटकों से सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी की सभी होटलें पहले से बुक हो चुकी हैं.

MP Pachmarhi Navrang from today programs
पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में आज से नववर्ष के नवरंग का आगाज
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:39 AM IST

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के अधिकारियों और ईवेंटस की टीम द्वारा पिछले सप्ताह से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं. पर्यटकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है. जिसे नवरंग नाम दिया गया. तमाम कार्यक्रमों में देश के तमाम स्थानों से आए हुए सैलानियों को सुखद अनुभव होगा. प्रकृति के नजारे और मनोरंजन से सराबोर यादगार पलों को संजोकर आनंदित होंगे. स्कूलों के शीतकालीन अवकाश के चलते अनेक पर्यटक अपने परिवार के साथ नए वर्ष मनाने के लिए पहुंच पचमढ़ी पहुंच चुके हैं.

MP Pachmarhi Navrang from today programs
पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में आज से नववर्ष के नवरंग का आगाज

उमंग से सराबोर रहेगा नवरंग : 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक 75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स होंगे. प्रत्येक इवेंट्स के रजिस्ट्रेशन सहित अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी डाटा सतपुड़ा टूरिस्ट ऐप में फीड हुए हैं. पचमढ़ी के सभी होटल्स में इन इवेंट्स के ब्रोशर्स मौजूद हैं. जिसकी जानकारी पर्यटकों को दी जा चुकी है. कार्यक्रम आज 29 दिसंबर को सायं 4 बजे से शुरू हो जाएंगे. टूरिज्म हॉट बाजार पचमढ़ी से किया जाएगा, जिसमें आर्मी बैंड की प्रस्तुति एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. इसी के साथ 75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा, जो 1 जनवरी की शाम 7 बजे तक निरंतर पर्यटकों को जोड़े रखेगा.

MP Pachmarhi Navrang from today programs
पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में आज से नववर्ष के नवरंग का आगाज

स्वाद और सेहत के साथ व्यंजनों का आनंद : सेहत के साथ स्वाद का भी ख्याल रखा जा रहा है. सैलानियों के लिए फूड फेस्टिवल में जैविक उत्पादों से बने व्यंजनों के जायके का आनंद मिलेगा. स्थानीय फूड विक्रेताओं के साथ बाहर से आए वेंडर्स भी पहुंच चुके हैं. जो तीनों दिन पचमढ़ी स्थित हाट बाजार में स्टॉल लगाए रखेंगे, जिससे पर्यटक अपनी मन पसंद डिस का भरपूर आनंद ले सकें. यह व्यंजन प्लेट में नहीं बल्कि पत्ते में परोसे जाएंगे.

प्रात:कालीन बेला में होगा योगासन : सुबह से शाम तक शारीरिक ऊर्जा को तरोताजा बनाए रखने के लिए पर्यटकों को योग से भी जोड़ने का ध्यान रखा गया है. प्रदेश की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ पॉइंट पर तीनों दिन आयुष विभाग के प्रशिक्षित योगाचार्यों की उपस्थिति में सुबह 6.30 बजे से योग की गतिविधियां शुरू होंगी, जिसमें शामिल होकर इच्छुकजन योगासन करेंगे. धूपगढ़ पर मिलेट्स कैफे का भी संचालन होगा, जिसमें सर्द हवाओं के बीच पर्यटक गरमा-गरम कोदो की खीर, ज्वार का हलवा, आलूबड़ा आदि का लुत्फ उठाएंगे.

MP Pachmarhi Navrang from today programs
पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में आज से नववर्ष के नवरंग का आगाज

स्टारगैजिंग रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक : स्टारगेजिंग का इवेंट नालंदा टोला, पचमढ़ी में होगा. नोडल स्टारगेजिंग इवेंट आर्यभट्ट फाउंडेशन भोपाल द्वारा कराया जाएगा. स्टारगेजिंग इवेंट के लिए स्थानीय इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है ताकि पचमढ़ी में पर्यटकों के लिए यह इवेंट नियमित हो सके और युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार भी प्राप्त हो सके. इस पर प्रशासन ने ध्यान दिया है. प्रतिदिन पोलो गार्डन पचमढ़ी में बर्ड वाचिंग और उद्यानीकी ट्रेल की एक्टिविटी भी होगी. जिसमें रंग बिरंगी तितलियों, पशु पक्षी और वनस्पति विशेषज्ञ पर्यटकों को जानकारी देंगे. यह एक्टिविटी सतपुडा टाइगर रिजर्व द्वारा आयोजित की जाएगी.

MP Pachmarhi Navrang from today programs
पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में आज से नववर्ष के नवरंग का आगाज

नेचर वॉक और पचमढ़ी रन : पचमढ़ी की सुनहरी सुबह 7 से 9 बजे तक प्रतिदिन नेचर वॉक की गतिविधि से शुरू होगी. यह गतिविधि वृंदावन, जटाशंकर के पास होगी, जिसमें वनस्पति विशेषज्ञ एवं एसटीआर के अमले द्वारा पर्यटकों को विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों का अवलोकन कराया जाएगा. पचमढ़ी रन का आयोजन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक किया जाएगा, जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी इच्छुक भाग ले सकेंगे. प्राकृतिक नजारे के साथ ही पचमढ़ी में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी हैं. मंदिरों गुफाओं व पचमढ़ी के सुप्रसिद्ध देवालयों, ऐतिहासिक इमारतों का भी भ्रमण होगा, जिसमें मंदिरों एवं इमारतों से जुड़ी विशेषताओं और उनके महत्व के बारे में जानकार लोग जानकारी देंगे. मंदिरों में प्रमुख रूप से अंबा माई, बड़ा महादेव, गुप्त महादेव, जटाशंकर आदि स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे इसी प्रकार हेरिटेज वॉक में प्रोटेस्टेंट चर्च, राज भवन, बायसन लॉज आदि ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण भी हो सकेगा.

MP Pachmarhi Navrang from today programs
पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में आज से नववर्ष के नवरंग का आगाज

पर्यटन संबंधी अन्य गतिविधियां :
• प्रमुख गतिविधियों में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक पचमढ़ी गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन.
• 30 दिसंबर को शाम 7 बजे से 10 बजे तक नाइट इवेंट का आयोजन झंडा चौक पर.
• 31 दिसंबर को शाम 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा. सिंगिंग, पॉपुलर म्यूजिक, डांस इवेंट आयोजित होंगे, आयोजन स्थल पर एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था रहेगी. जिसमें कार्यक्रम की सभी जानकारियां के साथ न्यू ईयर काउंटडाउन दिखाई देगा.
• सूर्य नमस्कार पॉइंट पर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से जुंबा डांस का इवेंट होगा
• पचमढ़ी फिल्म फेस्टिवल के तहत लाइट एंड शो के पश्चात प्रतिदिन फिल्म भी दिखाई जाएगी.
• अंबा माई पर सतपुरा टाइगर रिजर्व द्वारा रॉक आर्ट ट्रेल का इवेंट.
• पर्यटक ट्रैकिंग और नाइट कैंपिंग का भी अनुभव ले सकेंगे.

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के अधिकारियों और ईवेंटस की टीम द्वारा पिछले सप्ताह से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं. पर्यटकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है. जिसे नवरंग नाम दिया गया. तमाम कार्यक्रमों में देश के तमाम स्थानों से आए हुए सैलानियों को सुखद अनुभव होगा. प्रकृति के नजारे और मनोरंजन से सराबोर यादगार पलों को संजोकर आनंदित होंगे. स्कूलों के शीतकालीन अवकाश के चलते अनेक पर्यटक अपने परिवार के साथ नए वर्ष मनाने के लिए पहुंच पचमढ़ी पहुंच चुके हैं.

MP Pachmarhi Navrang from today programs
पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में आज से नववर्ष के नवरंग का आगाज

उमंग से सराबोर रहेगा नवरंग : 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक 75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स होंगे. प्रत्येक इवेंट्स के रजिस्ट्रेशन सहित अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी डाटा सतपुड़ा टूरिस्ट ऐप में फीड हुए हैं. पचमढ़ी के सभी होटल्स में इन इवेंट्स के ब्रोशर्स मौजूद हैं. जिसकी जानकारी पर्यटकों को दी जा चुकी है. कार्यक्रम आज 29 दिसंबर को सायं 4 बजे से शुरू हो जाएंगे. टूरिज्म हॉट बाजार पचमढ़ी से किया जाएगा, जिसमें आर्मी बैंड की प्रस्तुति एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. इसी के साथ 75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा, जो 1 जनवरी की शाम 7 बजे तक निरंतर पर्यटकों को जोड़े रखेगा.

MP Pachmarhi Navrang from today programs
पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में आज से नववर्ष के नवरंग का आगाज

स्वाद और सेहत के साथ व्यंजनों का आनंद : सेहत के साथ स्वाद का भी ख्याल रखा जा रहा है. सैलानियों के लिए फूड फेस्टिवल में जैविक उत्पादों से बने व्यंजनों के जायके का आनंद मिलेगा. स्थानीय फूड विक्रेताओं के साथ बाहर से आए वेंडर्स भी पहुंच चुके हैं. जो तीनों दिन पचमढ़ी स्थित हाट बाजार में स्टॉल लगाए रखेंगे, जिससे पर्यटक अपनी मन पसंद डिस का भरपूर आनंद ले सकें. यह व्यंजन प्लेट में नहीं बल्कि पत्ते में परोसे जाएंगे.

प्रात:कालीन बेला में होगा योगासन : सुबह से शाम तक शारीरिक ऊर्जा को तरोताजा बनाए रखने के लिए पर्यटकों को योग से भी जोड़ने का ध्यान रखा गया है. प्रदेश की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ पॉइंट पर तीनों दिन आयुष विभाग के प्रशिक्षित योगाचार्यों की उपस्थिति में सुबह 6.30 बजे से योग की गतिविधियां शुरू होंगी, जिसमें शामिल होकर इच्छुकजन योगासन करेंगे. धूपगढ़ पर मिलेट्स कैफे का भी संचालन होगा, जिसमें सर्द हवाओं के बीच पर्यटक गरमा-गरम कोदो की खीर, ज्वार का हलवा, आलूबड़ा आदि का लुत्फ उठाएंगे.

MP Pachmarhi Navrang from today programs
पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में आज से नववर्ष के नवरंग का आगाज

स्टारगैजिंग रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक : स्टारगेजिंग का इवेंट नालंदा टोला, पचमढ़ी में होगा. नोडल स्टारगेजिंग इवेंट आर्यभट्ट फाउंडेशन भोपाल द्वारा कराया जाएगा. स्टारगेजिंग इवेंट के लिए स्थानीय इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है ताकि पचमढ़ी में पर्यटकों के लिए यह इवेंट नियमित हो सके और युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार भी प्राप्त हो सके. इस पर प्रशासन ने ध्यान दिया है. प्रतिदिन पोलो गार्डन पचमढ़ी में बर्ड वाचिंग और उद्यानीकी ट्रेल की एक्टिविटी भी होगी. जिसमें रंग बिरंगी तितलियों, पशु पक्षी और वनस्पति विशेषज्ञ पर्यटकों को जानकारी देंगे. यह एक्टिविटी सतपुडा टाइगर रिजर्व द्वारा आयोजित की जाएगी.

MP Pachmarhi Navrang from today programs
पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में आज से नववर्ष के नवरंग का आगाज

नेचर वॉक और पचमढ़ी रन : पचमढ़ी की सुनहरी सुबह 7 से 9 बजे तक प्रतिदिन नेचर वॉक की गतिविधि से शुरू होगी. यह गतिविधि वृंदावन, जटाशंकर के पास होगी, जिसमें वनस्पति विशेषज्ञ एवं एसटीआर के अमले द्वारा पर्यटकों को विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों का अवलोकन कराया जाएगा. पचमढ़ी रन का आयोजन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक किया जाएगा, जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी इच्छुक भाग ले सकेंगे. प्राकृतिक नजारे के साथ ही पचमढ़ी में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी हैं. मंदिरों गुफाओं व पचमढ़ी के सुप्रसिद्ध देवालयों, ऐतिहासिक इमारतों का भी भ्रमण होगा, जिसमें मंदिरों एवं इमारतों से जुड़ी विशेषताओं और उनके महत्व के बारे में जानकार लोग जानकारी देंगे. मंदिरों में प्रमुख रूप से अंबा माई, बड़ा महादेव, गुप्त महादेव, जटाशंकर आदि स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे इसी प्रकार हेरिटेज वॉक में प्रोटेस्टेंट चर्च, राज भवन, बायसन लॉज आदि ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण भी हो सकेगा.

MP Pachmarhi Navrang from today programs
पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में आज से नववर्ष के नवरंग का आगाज

पर्यटन संबंधी अन्य गतिविधियां :
• प्रमुख गतिविधियों में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक पचमढ़ी गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन.
• 30 दिसंबर को शाम 7 बजे से 10 बजे तक नाइट इवेंट का आयोजन झंडा चौक पर.
• 31 दिसंबर को शाम 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा. सिंगिंग, पॉपुलर म्यूजिक, डांस इवेंट आयोजित होंगे, आयोजन स्थल पर एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था रहेगी. जिसमें कार्यक्रम की सभी जानकारियां के साथ न्यू ईयर काउंटडाउन दिखाई देगा.
• सूर्य नमस्कार पॉइंट पर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से जुंबा डांस का इवेंट होगा
• पचमढ़ी फिल्म फेस्टिवल के तहत लाइट एंड शो के पश्चात प्रतिदिन फिल्म भी दिखाई जाएगी.
• अंबा माई पर सतपुरा टाइगर रिजर्व द्वारा रॉक आर्ट ट्रेल का इवेंट.
• पर्यटक ट्रैकिंग और नाइट कैंपिंग का भी अनुभव ले सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.